Breaking News

ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वालीं एक्ट्रेस लुईस फ्लेचर का 88 साल की उम्र में हुआ निधन, नींद में ही अचानक तोडा दम

साल 1975 में आई फिल्म ‘वन फ्लू ओवर द कुकूज नेस्ट’ में खलनायक नर्स का किरदार निभाने वालीं ऑस्कर विनर एक्ट्रेस लुईस फ्लेचर का 88 साल की उम्र में निधन हो गया।

फ्लेचर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1950 के दशक के अंत में लॉमैन, बैट मास्टर्सन, मावेरिक, द अनटचेबल्स और 77 सनसेट स्ट्रिप जैसे एपिसोडिक टीवी शो में की थी।

निधन का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं किया गया है। लुईस फ्लेचर ने फिल्म ‘वन फ्लेव ओवर द कूकू नेस्ट’ में अपने अविस्मरणीय किरदार नर्स रैच्ड के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का ऑस्कर जीता था।लुईस फ्लेचर ने फ्रांस के मोंटडुरस स्थित अपने घर पर आखिरी सांस ली।

लुईस फ्लेचर नींद में ही इस दुनिया को छोड़कर चलीं गयीं। उनके एजेंट डेविड शॉल ने शुक्रवार को एसोसिएटेड प्रेस को यह जानकारी दी। हालांकि, निधन का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं किया गया है।केन केसी उपन्यास पर आधारित इस प्रतिष्ठित फिल्म ने 1976 में पांच ऑस्कर जीते थे।

फिल्म ‘वन फ्लेव ओवर द कूकू नेस्ट’ 40 से अधिक सालों में सर्वश्रेष्ठ पिक्चर, निर्देशक, अभिनेता, अभिनेत्री और पटकथा सहित सभी प्रमुख पुरस्कार जीतने वाली पहली फिल्म थी।

About News Room lko

Check Also

यूरोप में इटली को महत्वपूर्ण साझेदार मानता है भारत- जयशंकर

रोम। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने सोमवार को यहां एमईडी मेडिटेरेनियन डायलॉग (भूमध्यसागरीय वार्ता) ...