Breaking News

सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरायी,बाल बाल बचे यात्री

सलोन(रायबरेली)। बनारस से लखनऊ जा रही सवारियों से भरी तेज रफ्तार बस क्षेत्र के सूंची चौकी के समीप अनियंत्रित होकर सडक किनारे पेड से टकरा गई।जिससे बस चालक अपनी सीट व स्टेयरिंग के बीच फंस गया था।सूचना पर पहुची पुलिस ने क्रेन व गैस कटर से बस के आगे का हिस्सा काट कर चालक को तीन घन्टे की कडी मशक्कत के बाद बस से निकाला गया।जिसके कारण सलोन प्रतापगढ़ मार्ग लगभग दो घण्टे जाम रहा।पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल बस चालक को पीएनसी एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया गया।

रायबरेली हाइवे पर सवारियों को

सलोन रायबरेली हाइवे पर सवारियों को लेकर जा रही शताब्दी बस सूंची चौकी से लगभग 200 मीटर पहले अनियंत्रित होकर सडक के किनारे एक पेड से टकरा गयी।बस के टकराने से सवारियो मे अफरा-तफरी मच गई।सूचना पर पहुंचे सूंची चौकी प्रभारी बृजपाल सिह ने ग्रामीणों की मदद से बस में बैठे यात्रियों को सुरक्षित बस के बाहर निकाला।जब कि बस चालक मुकेश कुमार निवासी आलमबाग लखनऊ स्टेयरिंग व सीट के बीच मे गम्भीर रूप से फंस गया था।तभी सूची चौकी इंचार्ज बृजपाल सिह ने क्रेन व गैस कटर मशीन मंगाकर बस के आगे के हिस्से को काटकर लगभग दो घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद बस चालक को बाहर निकाला गया।और चालक को आनन फानन इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

रत्नेश मिश्रा
    रत्नेश मिश्रा

 

About Samar Saleel

Check Also

मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स 249 के सफल समापन पर लखनऊ में आयोजित की गई पाठ्यक्रम समाप्ति परेड

  लखनऊ। मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-249 के सफल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज (ओटीसी), ...