Breaking News

आजाद शक्ति सेवा संगठन रोज खिला रहा गरीबों को खाना

रायबरेली।आजाद शक्ति सेवा संगठन की ओर से जब से  केरोना नामक वैश्विक महामारी की वजह से लॉक डाउन हुआ है  तब से  लगातार एक मुहिम चलाई जा रही है जिसमें भूखे को भोजन और दिहाड़ी मजदूर को राशन पहुंचाने  का लगातार प्रयास किया जा रहा है। संगठन के साथियों के सहयोग से व समाज के कुछ सहयोगियों के सहयोग से संगठन के द्वारा यह मुहिम चलाई जा रही है जिसमें आजाद शक्ति सेवा संगठन के द्वारा रोज 300 लंच पैकेट गरीब असहाय विकलांग मानसिक विक्षिप्त दिहाड़ी मजदूर मलिन बस्ती में इनका वितरण होता है।

आजाद शक्ति सेवा संगठन की ओर से इस मुहिम में थोड़ा सा इजाफा करते हुए रोज पांच ऐसे परिवारों को जो अपना भोजन का इंतजाम नहीं कर पा रहे हैं उनको राशन मुहैया कराए जाने का कार्य कर रहा है। जिसमें आटा दाल चावल तेल नमक मसाला प्याज आदि सारी चीजें उपलब्ध कराई जाती है। संगठन आगे और रोज 5 परिवारों को राशन उपलब्ध कराए जाने की योजना बना रहा है जिनमें सभी 11 परिवारों को कम से कम 15-15 दिन का राशन दिया जाएगा।

इस कार्यक्रम में संगठन के अपने पदाधिकारियों के द्वारा स्वयं भोजन पकाने से लेकर भोजन पहुंचाने तक के कार्यों को स्वयं ही किया जा रहा है।इस मौके पर संतोष सोनकर,विकासनगर,कौशलेंद्र सिंह उर्फ पप्पू विकासनगर ,अजय चौधरी ,हरि कुमार, संदीप तिवारी , रितेश श्रीवास्तव, नीरज शर्मा, भोलू सोनकर ,मोनू सिंह आदि साथियों का रोज हर तरह का सहयोग करके संगठन के द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम को सफल बनाया जाता है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...