Breaking News

विराट कोहली ने टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम का बड़ा सीक्रेट किया शेयर, दाल-चावल के साथ आइसक्रीम खाता हैं ये खिलाडी

भारतीय क्रिकेट टीम की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. खेल के अलावा लोग टीम मेंबर्स के ड्रेसिंग सीक्रेट और पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं.फैंस खेल के अलावा टीम के सदस्यों के निजी जीवन के बारे में भी जानने के लिए उत्सुक रहते हैं।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने ड्रेसिंग रूम का एक मजेदार राज खोला है . उन्होंने बताया कि’अभी तक मैंने जिसको अनोखे कॉम्बिनेशन के साथ खाना खाते हुए देखा है, वो रिद्धिमान साहा है। उनके खाने का अंदाज बहुत ही दिलचस्प है। वह ऐसी चीजें खाता है जैसे कोई और नहीं खा सकता।’

टीम का एक खिलाड़ी ऐसा है, जो दाल-चावल के साथ गपागप आइसक्रीम भी खाता रहता है. ऐसा वह कोई एकाध बार नहीं बल्कि हमेशा करता है. विराट कोहली ने अपने सबसे खराब खाने के अनुभव को भी साझा कियाभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने कहा, ‘हाल ही में मैं पेरिस  गया था. वहां पर मेरा आज तक का सबसे खराब फूड एक्सपीरियंस रहा. जो लोग शाकाहारी हैं, उनके लिए पेरिस शहर किसी बुरे सपने की तरह है.   जैसे-तैसे मैंने वहां पर समय काटा.’

About News Room lko

Check Also

IND vs ENG: टीम इंडिया की हालत इतनी खराब, ऐसा प्रदर्शन आखिरी बार 10 साल पहले हुआ था

मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ...