Breaking News

मुलायम सिंह यादव की हेल्थ में नहीं दिखा कोई सुधार, मेदांता अस्पताल के ICU में भर्ती डॉक्टर ने कहा…

समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की स्थिति गंभीर हो गई है। सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल के ICU में शिफ्ट किया गया है। मेदांता अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. संजीव गुप्ता ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुलायम सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है।

उन्हें गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया है। उन्हें लगातार जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं। 82 वर्षीय सपा नेता मुलायम सिंह बीते अगस्त महीने से मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं और उनका यहां लंबे समय से इलाज चल रहा है। पिछले रविवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया।

डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा है. सपा संरक्षक मुलायम कई दिनों से यहां इलाज करवा रहे हैं। उन्हें आईसीयू में शिफ्ट करते वक्त उनके भाई शिवपाल सिंह यादव और बेटे प्रतीक साथ थे। अस्पताल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, मुलायम सिंह की तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टर नरेश त्रेहन, डॉ. सुनीता, डॉ. मनोज और डॉ. अभिषेक ने उनका चेकअप किया।

About News Room lko

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...