Breaking News

Plastic free होंगे पुलिस कैम्पस, सर्कुलर जारी

उत्तर प्रदेश में प्लास्टिक के बढ़ते हुए हानिकारक परिणामों को देखते हुए अब यूपी पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है। अब यूपी पुलिस भी Plastic free होगा। डीजीपी ओपी सिंह ने इस दिशा में कदम उठाते हुए सभी मातहतों को सर्कुलर जारी करते हुए प्लास्टिक से होने वाले खतरों के प्रति आगाह किया है और इससे दूरी बनाने को कहा है।

सभी परिसरों व कार्यालयों को Plastic free बनाया जाए

डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेश के सभी एडीजी जोन, आईजी रेंज, जिलों के एसएसपी, एसपी, विभागाध्यक्षों को सर्कुलर जारी कर दिया है। इस सर्कुलर में प्लास्टिक के खतरों के प्रति आगाह करते हुए कहा गया है कि प्लास्टिक व पॉलीथिन के बढ़ते उपयोग से पर्यावरण व मानव जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। यह ऐसे पदार्थ हैं जो हजारों साल नष्ट नहीं होते। प्लास्टिक व पॉलीथिन का निर्माण सुविधा के लिये किया गया था, लेकिन इसकी अधिकता से अब सभी जीवों के साथ जीवन के लिये जरूरी घटकों पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा है। प्लास्टिक से कैंसर जैसी घातक बीमारी भी हो सकती है, ऐसी स्थिति में पुलिस विभाग के सभी परिसरों व कार्यालयों को प्लास्टिक व पॉलीथिन मुक्त बनाया जाए।

डीजीपी ओपी सिंह ने यह निर्देश दिया है की –

  • सभी पुलिसकर्मी प्लास्टिक व पॉलीथिन का उपयोग न करें।
  • प्लास्टिक की जगह कपड़े, कागज और जूट के थैलों का प्रयोग करें।
  • प्लास्टिक को खुद नष्ट करने की कोशिश न करें क्योंकि इससे प्रदूषण को बढ़ावा मिलता है।
  • जब भी खरीदारी करने जाएं तो थैला साथ ले जाएं ताकि प्लास्टिक की थैलियों की जरूरत न पड़े।
  • प्लास्टिक से बनी ऐसी वस्तुओं के प्रयोग से बचें, जिन्हें एक बार प्रयोग में लिये जाने के बाद फेंकना पड़े।

About Samar Saleel

Check Also

हिमाचल में इस दिन फिर बारिश-बर्फबारी के आसार, चार स्थानों का न्यूनतम तापमान माइनस में

शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले भागों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से माैसम फिर ...