Breaking News

बीएसएनवी पीजी कॉलेज : सामाजिक परिवर्तन स्थल गोमतीनगर में भारतीय मानक ब्यूरो के तहत आयोजित हुआ रन फॉर क्वालिटी मैराथन

लखनऊ। आज अंतरराष्ट्रीय मानक दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय मानक ब्यूरो उप्र.के द्वारा रन फॉर क्वालिटी मैराथन का आयोजन सामाजिक परिवर्तन स्थल पर किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ महानगर की महापौर संयुक्ता भाटिया उपस्थित रहीं।

श्रीमती भाटिया ने बताया की आज जब प्रकृति में इतने सारे बदलाव हो रहें है इसमें अपने स्वास्थ्य को बनाए रखना चुनौतीपूर्ण है। जिसमे भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) आपकी मदद करता है जैसे किसी वस्तु में किस तत्व का कितना मानक होना चाहिए यह सब की जानकारी BIS के द्वारा दी जाती है। आप सभी का यहां आना यह दर्शाता है कि आप सभी BIS के प्रति अत्यंत जागरूक है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ महानगर के अन्य कई सम्मानित अतिथि मौजूद रहे जिन्होंने भी इस कार्यक्रम को संबोधित किया, तथा TENDER PALM SUPER SPECIALITY HOSPITAL के द्वारा निशुल्क परीक्षण का कैंप लगाया गया। इस मौके पर BSNV PG COLLEG से शुभम गौतम (एनएसएस), शुभम कुमार वर्मा (NSS), पूर्णिमा गुप्ता (एनसीसी कैडेट), अवनीश सिंह, अंकित शुक्ला, मो.कैफ, रोहित राव, बलवंत सिंह, विकास सिंह व अन्य विद्यार्थी मौजूद रहे।

यह कार्यक्रम BIS के मेंटर व BSNV PG COLLEGE के प्रोफेसर डॉ. डीके गुप्ता, (विभागाध्यक्ष रसायन विभाग) के तत्वाधान में प्रतिभाग कराया गया।

About Samar Saleel

Check Also

शिवमहापुराण कथा सुनने काशी पहुंचे CM योगी, हुआ स्वागत; बोले- वेदव्यास की परंपरा का हो रहा निर्वहन

वाराणसी। यूपी काॅलेज के निकले के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काल भैरव मंदिर में ...