Breaking News

न्यायमूर्ति अजीत कुमार और जनपद न्यायाधीश मुकेश मिश्रा का बार सभागार में भव्य स्वागत

मोहम्मदी खीरी। बार एसोसिएशन मोहम्मदी द्वारा मोहम्मदी मे आऐ प्रशासनिक न्यायमूर्ति अजीत कुमार और जनपद न्यायाधीश मुकेश मिश्रा का बार सभागार में स्वागत समारोह आयोजित हुआ, जिसमें फूल मालाओं सहित दोनों अधिकारियों को स्मृति चिन्ह सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में अपर सत्र न्यायालय के सभी न्यायिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

स्वागत समारोह के उपरांत प्रशासनिक न्यायाधीश अजीत कुमार ने सभा संबोधित करते हुए सभी अधिवक्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपकी जिला बनाओ की बात शासन से चल रही है। इसमें न्यायपालिका क्या कर सकती है, आप सब एक होंगे तो आपकी शक्ति बढेगी।

उन्होंने कहा कि हमें अपने स्वभाव में संस्कारी होना चाहिए तथा सकारात्मक सोच के साथ बढ़ना चाहिए. प्रशासनिक न्यायाधीश ने कहा आपकी मागों के अनुसार पुरानी फाइले भी आएंगी। आपकी समस्या को हल करने हेतु जो कमेटी बनाई गई है, मैं उसका अवलोकन करूंगा और आपकी बात को रखूंगा। परंतु न्यायपालिका की भी अपनी एक सीमा होती हैं।

स्वागत समारोह में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद खरे, महामंत्री शाहिद खान बाबा, वरिष्ठ अधिवक्ता रामखिलावन मिश्रा, कैलाश चंद्र त्रिवेदी, ओम तिवारी, पूर्व अध्यक्ष शिव कुमार सिंह, प्रदुमन मिश्रा, पूर्व महामंत्री मोहम्मद हसन नकवी, कुलदीप सिंह, मोहम्मद हाशिम, पुनीत दिक्षित, आदिल हुसैन, आदित्य प्रकाश सिंह, दीपक गुप्ता, राम कैलाश यादव, सुखविंदर सिंह, मोहम्मद खालिद, जिया उल्ला राम सागर कठेरिया, अरुण सिंह सहित भारी संख्या में सभी अधिवक्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता बीपी सिंह ने किया।

About Samar Saleel

Check Also

AKTU : बीटेक में प्रवेश के लिए संशोधित काउंसलिंग कार्यक्रम जारी

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (Dr. APJ Abdul Kalam Technical University) के संबद्ध ...