Breaking News

अहमदाबाद से दिल्ली आ रही आकासा एयरलाइंस की फ्लाइट के साथ हुआ हादसा, फ्लाइट पक्षी से टकराई

अहमदाबाद से दिल्ली आ रही #आकासा एयरलाइंस की फ्लाइट गुरुवार (27 अक्तूबर) को हादसे का शिकार होते-होते बच गई। बताया जा रहा है कि इस विमान से पक्षी टकरा गई .आज आकासा बी-737-8 (मैक्स) विमान वीटी-वाईएएफ ऑपरेटिंग फ्लाइट क्यूपी-1333 अहमदाबाद से दिल्ली आ रहा था।

कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि अहमदाबाद से दिल्ली आ रही आकासा एयर फ्लाइट क्यूपी 1333 पक्षी से टकरा गई थी। विमान सफलतापूर्वक दिल्ली में लैंड हो गया और सभी मुसाफिरों को सुरक्षित उतार लिया गया।

विमान की जांच की जा रही है।लैंडिंग के पहले जब विमान 1900 फीट की ऊंचाई पर था, उस दौरान एक पक्षी फ्लाइट से टकरा गया। पायलट ने विमान पर नियंत्रण बनाए रखा। इसके साथ ही दिल्ली में सकुशल लैंड करा लिया।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) बताया कि लैंडिंग के बाद विमान की जांच की गई। #डीजीसीए इस घटना को लेकर आधिकारिक ट्विटर पेज पर जानकारी दी है। इस विमान से पक्षी टकरा गया था, जिसके बाद इसे आनन-फानन में दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया।

About News Room lko

Check Also

‘डिस्कॉम व अदाणी समूह के बीच कोई सीधा समझौता नहीं’, YRSCP की अमेरिकी न्याय विभाग के आरोप पर सफाई

अमरावती। एक बार फिर दिग्गज कारोबारी गौतम अदाणी चर्चाओं में आ गए हैं। उनपर अमेरिकी ...