Breaking News

चेहरे पर दिखी खुशी, जब वर्षों बाद मिले “गुरुजन”

लखनऊ। सेवा में रहते वक्त की वो भूलीबिसरी यादें एक बार फिर ताज़ा हो गई जब, शिक्षा के क्षेत्र में कई दशकों तक निरंतर अपनी सेवा देने वाले गुरुजनों/ शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी गुरुजनों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिली। कई पुराने सेवानिवृत दोस्त, सहयोगी ओर सहकर्मी काफी अरसे बाद एक दूसरे से रूबरू हुए।

मौका था, उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद का 44वां वार्षिक प्रांतीय अधिवेशन में प्रधानाचार्य सम्मान समारोह एवं शैक्षिक संगोष्ठी के आयोजन का। जिसका दो दिवसीय आयोजन आर आर जी ए के इंजीनियरिंग कॉलेज, झींझक कानपुर देहात में किया गया।

इस सम्मेलन के प्रधान आयोजक/ प्रांतीय अध्यक्ष, रविशंकर तिवारी ने सभी सम्मानित होने वाले विशिष्ठ अतिथियों का पारंपरिक तौर पर माला पहना कर स्वागत किया, सम्मानित हुए महानुभावों को शाल पहना कर, स्मृतिचिन्ह के रूप में मां सरस्वती कि मूर्ति भेट की गई। इस आयोजन में विशेष रूप से उत्कृष्ट कार्य के वरिष्ठ पत्रकार शाश्वत तिवारी के साथ आरएलडी के लखनऊ महानगर अध्यक्ष आशीष तिवारी को सम्मानित किया गया।

मशहूर हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी (कानपुर वाले) ने इस आयोजन का संचालन अपने निराले अंदाज में किया। अन्नू अवस्थी की मौजूदगी ने यहां बड़ी संख्या में मौजूद गुरुजनों को खूब हंसाया और गुदगुदाया। सारेगामापा से देश दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले मशहूर गायक संगीत तिवारी की बेहतरीन गायकी ने यहां सभी को झूमने पर मजबूत कर दिया।

इस आयोजन में प्रदेश संयोजक न्याय समिति, राम शंकर गुप्ता, जिलाध्यक्ष डॉ. इन्द्र भूषण सिंह पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष सुमन लता सिंह, जिला मंत्री आदित्य कुमार चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य उषाकिरण गुप्ता, प्रधानाचार्या शिवकुमारी त्रिपाठी के साथ समस्त जनपदीय कार्यकारिणी, कानपुर देहात के सभी सदस्यों ने भाग लिया।

About Samar Saleel

Check Also

Surya Drone Tech 2025 : भारत की रक्षा नवाचार क्षमताओं का सशक्त प्रदर्शन

Special Desk। देहरादून छावनी के जसवंत ग्राउंड में (Jaswant Ground, Dehradun Cantonment) आयोजित ‘सूर्या ड्रोन ...