रायबरेली। जिले में अपनी अलग पहचान बनाने वाले कर्मचारी नेता पंडित सूर्यकांत मिश्रा का आज लंबी बीमारी से लखनऊ में निधन हो गया । जिसका राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन सहित जिले के बुद्धिजीवियों ने उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्हें कोटि कोटि नमन किया ।
कर्मचारी की दिलों में जगह बनाने वाली उनके हित में सोचने वाले समाज में कई समाज सेवा की है जिनका नाम रायबरेली की जनता कभी भूल नहीं पाएगी । उनका रविवार को लखनऊ के अपोलो अस्पताल में उनका निधन हो गया। इस सूचना से रायबरेली के तमाम समाजसेवियों में दुख की लहर दौड़ गयी । सभी कर्मचारियों व समाजसेवियों ने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया।
रिपोर्ट- दुर्गेश मिश्र