राजधानी लखनऊ की कमान संभालने के साथ ही नवनियुक्त एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लगातार घट रही सड़क दुर्घटना को कम करने के उद्देश्य से ” NO Helmet NO Petrol ” का अभियान चलाया। अपने कप्तान के आदेशों को अमल कराने में जुटी लखनऊ पुलिस बमुश्किल एक सप्ताह तक चले इस अभियान को कितना गंभीर है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राजधानी के अधिकांश पेट्रोल पम्पो में 2 पहिया वाहनों को बिना हेलमेट के पेट्रोल दिया जा रहा है।
No Helmet NO Petrol अभियान फुस्स!
आईजी के निर्देश पर बीती 14 जुलाई को एक बयान जारी करते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इस अभियान की शुरुआत किया। जिसके तहत सुबह 10 बजे से शाम 06 बजे तक इस अभियान को चलाये जाने की बात कही गयी थी। इस अभियान के तहत एक सब इंपेक्टर स्तर के अधिकारी को बतौर चालान कर्त्ता अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है। जो अलग अलग पेट्रोल पम्पों पर जाकर No Helmet NO Petrol अभियान की निगरानी करेगा। इसके लिए पूर्व में सभी पेट्रोल पंप मालिकों के साथ बैठक कर इस अभियान को सफल बनाने के लिए उनसे सहयोग देने की अपील भी की गयी थी। कवायत यह भी थी कि प्रत्येक पेट्रोल पम्प में एक चालान पुस्तिका भी उपलभ्ध करवाई जाएगी ताकि बिना हेलमेट पेट्रोल लेने आने वालों का मौके पर ही चालान काटा जा सके। लेकिन समय के साथ साथ ही एसएसपी के ये अभियान भी फुस्स होता दिखाई दे रहा है।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद लखनऊ #Kalanidhi_Naithani महोदय द्वारा बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान #No_Helmet_No_Petrol के के संबंध में दी गयी बाइट। @Uppolice @dgpup @adgzonelucknow @Igrangelucknow @upcoprahul @HomeDepttUP @WeUttarPradesh pic.twitter.com/EBa4Q04pdO
— LUCKNOW POLICE (@lkopolice) July 14, 2018
मैं अपने सर की कसम खाता हूं कि जब हेलमेट लगेगा तभी पहिया आगे बढ़ेगा– कलानिधि नैथानी
नाकामियाब होता दिखा अभियान
उम्मीदों से परे शुरुवाती दिनों को छोड़ दें तो अभियान के शुरुआत में लखनऊ पुलिस और पेट्रोल पंप संचालकों से लेकर दोपहिया वाहन चालकों ने भी इस अभियान में भरपूर सहयोग दिया था। लेकिन हफ्ते भर बाद ही हालात वापस पहले की तरह हो गये। जंहा एक ओर अपना निजी फायदा देखते हुए पेट्रोल पम्प मालिक बिना हेलमेट दुपहिया चालकों को पेट्रोल वितरित कर रहे हैं। ग्रामीण इलाको में तो यह अभियान पूरी तरह से निष्क्रिय होता नजर आ रहा है।