लखनऊ के 1090 चौराहा से डेंगू की रोकथाम के लिए के 400 से अधिक वाहनों को दवा छिड़काव करने के लिए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और महापौर संयुक्ता भाटिया ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
इस अवसर पर मंडलायुक्त रौशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय, पंकज सिंह, राकेश यादव, डॉअरविंद राव, अविनेन्द्र सिंह सहित अन्य जन मौजूद रहे।
महापौर संयुक्ता भाटिया ने नई एंटीलार्वा की मशीनों का वितरण किया
वहीं एक अन्य कार्यक्रम के दौरान महापौर संयुक्ता भाटिया ने सरोजनीनगर के हिन्द नगर के सेक्टर डी., एच-2 पॉकेट और कम्युनिटी हॉल के पास, एचएस 2 एवं अन्य क्षेत्रों में डेंगू पीड़ितों के घर जाकर स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की, साथ ही पीड़ितों घरों में और आस पास जमा पानी की जांच कराई एवं फॉगिंग एवं एंटीलार्वा का छिड़काव कराया।