Breaking News

मेडागास्कर में तुफान से 78 की मौत

मेडागास्कर में पिछले सप्ताह आये चक्रवात से 78 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि पांच लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुये हैं। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने इस चक्रवात को राष्ट्रीय आपदा बताया है। नेशनल ब्यूरो फॉर रिस्क एंड कैटास्ट्रोफी मैनेजमेंट (बीएनजीआरसी) ने एक बयान में बताया कि चक्रवात के कारण करीब ढाई लाख लोग अपने घरों से विस्थापित हुये हैं, जबकि 18 लापता और 250 लोग घायल हुये हैं।
इससे पहले शनिवार को चक्रवात से प्रभावित लोगों के आंकड़े जारी किये थे, जिसके अनुसार इसमें कम से कम 50 लोगों की मौत हुयी थी और 1,76,000 लोग प्रभावित हुये थे।

About Samar Saleel

Check Also

अभी और दिन अंतरिक्ष में ही बिताएंगी सुनीता विलियम्स, नासा मिशन की अवधि 90 दिन करने पर कर रहा विचार

नासा के दो अंतरिक्ष यात्री को लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहना पड़ सकता है, ...