इलाहाबाद. भारतीय वायुसेना का चेतक हेलीकॉप्टर आज उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में बमरौली के निकट तकनीकी खराबी चलते दुर्घटनाग्रस्त हो गया। संयोग रह रहा कि हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट सुरक्षित बच गये। वायुसेना प्रवक्ता के अनुसार हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। इसी दौरान इलाहाबाद में बमरौली के निकट इसमे तकनीकी खराबी आ जाने के बाद पायलट ने इसे उतारने की भरसक काेशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली और हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रवक्ता के अनुसार दुर्घटना के कारणों की जाँच की जायेगी जिसके बाद ही घटना के कारणों का पता लगाया जा सकेगा।
Tags air force india Chetak helicopter chetak helicopter crashed in allahabad Helicopter crashed indian air force
Check Also
‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...