Breaking News

खाता न बही खनन ठेकेदार जो करें वही सही, धूल का गुबार बनी सड़कें, खनन मानक तार तार

 • बिना रजिस्टर्ड एग्रीमेंट के धड़ल्ले से चल रहा खनन

रायबरेली। सीएम योगी के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है, जिले की लालगंज, डलमऊ, ऊंचाहार तहसील क्षेत्र से होकर गुजर रहे गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण से पहले लोगों को खुशी थी कि हमारे क्षेत्र से गंगा एक्सप्रेस वे गुजर रहा है। मगर जैसे ही इसके निर्माण की प्रक्रिया शुरू हुई वैसे ही आसपास के ग्रामीणों के लिए मुसीबतों का दौर शुरू हो गया है। गांवों की सड़कें धूल के गुबार में बदल गयी हैं।

जर्जर बस की फोटो वायरल, पूर्व सीएम अखिलेश ने लिखा “खटारा सरकार की खटारा बस”

डलमऊ तहसील क्षेत्र के थुलरई गांव में भी एक्सप्रेस वे का निर्माण जोरो पर चल रहा है, ग्रामीणों संतोष शुक्ला, सुरेश कुमार, राजबहादुर आदि ने बताया कि धूल से लोगों का जीना दूभर हो गया है। सुबह शाम लोगों को घरों में धूल के कारण खाना पकाने में भी दिक्कत होती है। वहीं स्कूल आने जाने वाले हजारों छात्रों को प्रतिदिन धूल से गुजरना पड़ रहा है।

इतना ही नही ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक्सप्रेस में मिट्टी खनन में भी बड़ी धांधली चल रही है, रातों रात #खनन करके बिना किसी प्रक्रिया के कई बीघे खनन हो जा रहा है, यहां तक कि सिर्फ मौखिक पैमाइश के सहारे ही लोगों की जमीनों का खनन धड़ल्ले से चल रहा है। सूत्रों के मुताबिक बिना किसी रजिस्टर्ड एग्रीमेंट के हजारों डम्फर खनन करके लाखों की राजस्व की चोरी की जा रही है।

परीक्षा केंद्र निर्धारण में नही रखा गया मानकों का ध्यान, कई विद्यालयों के बच्चो को भेज दिया गया 15 किलोमीटर दूर

क्षेत्र के डलमऊ तहसील क्षेत्र के थुलरई , विनोवापुरी, घूरी, पूरे तिवारी आदि ग्रामों में खनन मनमाने तरीके से हो रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्थानीय तौर पर कार्य करवा रहे रोड के तथाकथित ठेकेदार ग्रामीणों से अभद्रता भी करते हैं। बड़े पैमाने पर हो रही अनियमितता पर ग्रामीणों ने कहा कि यदि कार्यवाही न हुई तो उच्चाधिकारियों व शासन से शिकायत की जाएगी।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

संसद भवन में गांधी-आंबेडकर की प्रतिमा का स्थान बदला, कांग्रेस बोली- दो राज्यों में हार का बदला ले रही BJP

नई दिल्ली। कांग्रेस ने एक बार फिर भाजपा पर निशाना साधा है। दरअसल, संसद भवन ...