• सीसीटीवी नही लगे पर बनाया परीक्षा केंद्र
रायबरेली। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए अनंतिम सूची जारी होने के बाद विद्यालयों में खलबली मच गई है। इनमें कई ऐसे परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जो मानक विहीन हैं कहीं कहीं खिड़कियों में जाली नहीं है या फिर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। इनमें राजकीय विद्यालयों की संख्या बढ़ गई है। पिछले तीन वर्षों से सिर्फ नौ राजकीय परीक्षा केंद्र बनते रहे थे। इस बार यह संख्या बढ़ कर 12 हो गई है। राजकीय हाईस्कूल रोहनिया को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यहां पर सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य महत्वपूर्ण संसाधनों का अभाव है। दूसरी तरफ राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय रैन (बछरावां) को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जबकि पिछले वर्षो में इस विद्यालय को बाहर किया जाता था।
जर्जर बस की फोटो वायरल, पूर्व सीएम अखिलेश ने लिखा “खटारा सरकार की खटारा बस”
कमोवेश यही हाल जगतपुर, गौरा, डलमऊ आदि क्षेत्रों का भी है। गौरा का बालिकरन सिंह स्मारक इंटर कालेज जो लगातार 15 वर्षो से परीक्षा केंद्र बन रहा था उसे इस बार परीक्षा केंद्र नही बनाया गया है। दूसरी ओर कालेज करीब 10 किमी से ऊपर बच्चियों को हंसकुमारी इंटर कालेज भेज दिया गया है।जिससे क्षेत्र के अभिभावकों में गहरी नाराजगी है। हालांकि अभी आपत्तियां आने के बाद संसाधनों की कमी वाले परीक्षा केंद्रों को बाहर कर दूसरे स्कूलों को मौका दिया जा सकता है।
खाता न बही खनन ठेकेदार जो करें वही सही, धूल का गुबार बनी सड़कें, खनन मानक तार तार
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने वर्ष 2023 में होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 115 केंद्रों की सूची रविवार को जारी कर दी है। पिछली परीक्षा में केंद्र बने 15 विद्यालय इस बार बाहर हो गए हैं। जबकि 27 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र की सूची में शामिल किया गया है। पिछली परीक्षा में 103 केंद्र बने थे और परीक्षार्थियों की संख्या लगभग 68 हजार थी। अबकी परीक्षार्थियों की संख्या आठ हजार बढ़ी है।डीआईओएस ओमकार राणा 115 केंद्रों की अनंतिम सूची ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत जारी हो गई है।
नए 27 विद्यालयों को बनाया गया है परीक्षा केंद्र
रायबरेली। जिले के शिवभजन इंटर कॉलेज रायपुर मझिगवां, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सलोन, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज डीह, विवेकानंद इंटर कॉलेज इचौली, बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगागंज, स्वदेश सरस्वती इंटर कालेज महराजगंज, शैलेंद्र शिक्षा निकेतन चंदापुर, बाबा बाल्हेश्वर इंटर कॉलेज चैनपुर तेरुखा, गंगादीन तिवारी स्कूल नेवढ़िया, सुभाषचंद्र बोस इंटर कॉलेज कुंदनगंज, चौधरी दीनदयाल पटेल इंटर कॉलेज रतापुर, रामशरण मिश्र इंटर कॉलेज धूता, एसवीएसएन इंटर कॉलेज पूरे सूबेदार बारा, पंचशील इंटर कॉलेज इटौरा बुजुर्ग, गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज पखरौली, सूर्यदेवी स्कूल पहनासा, एएसएन इंटर कॉलेज उमरामऊ, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय रैन, भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज, धोबहा आरकेएस इंटर कॉले, डीटीएम कॉलेज पब्लिक स्कूल सहजीरा, आरएन कान्वेंट स्कूल रोहनिया, बाबू सिंह इंटर कॉलेज छिवलहा, सम्राट अशोक इंटर कॉलेज सवैया पुरवार, सिद्धार्थ ज्ञानोदय पब्लिक हाईस्कूल बेलाखारा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। ये स्कूल पिछली बार परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए थे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा