Breaking News

जयपुर की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में लविवि विधि संकाय के छात्र पुरस्कृत

लखनऊ विश्वविद्यालय विधि संकाय के पाँचवे सेमेस्टर के छात्र लावण्या चौधरी एवं गौरव चावला ने जयपुर के आई.सी.एफ.ऐ.आई. लॉ स्कूल द्वारा आयोजित राष्ट्रीय क्लाइंट काउंसलिंग प्रतियोगिता में द्वितीय रनर अप स्थान प्राप्त किया।

छात्रों को इनाम स्वरूप प्रोत्साहन सर्टिफ़िकेट एवं 10 हज़ार रुपये की नक़द राशि प्रदान की गई। प्रतियोगिता में देश भर से आए विभिन्न लॉ यूनिवर्सिटीस एवं कॉलेजेस ने जैसे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी हैदराबाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा आदि जैसे क़रीब 40 प्रतिष्ठित संस्थानों ने प्रतिभाग किया था।

लखनऊ विश्वविद्याल:  मूट कोर्ट एसोसिएशन ने नियमों और विनियमों का सेट लॉन्च किया

प्रतियोगिता कुल चार चरणों में आयोजित की गई थी, जिसमें से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों को ही अंतिम चरणों में जाने का अवसर प्राप्त हुआ। देश भर के प्रतिष्ठित संस्थानों से आए प्रोफ़ेसर एवं चर्चित वकीलों द्वारा प्रतियोगिता को जज किया गया।

विधि संकाय लखनऊ यूनिवर्सिटी के संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर बीडी सिंह ने छात्रों की जीत पर ख़ुशी जतायी एवं उन्हें आशीर्वाद दिया। साथ ही अन्य प्रोफ़ेसर्स ने भी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

About Samar Saleel

Check Also

संविधान दिवस के दिन अवध विवि में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ...