Breaking News

शॉपिंग मॉल में खरीदारी कर रहे शख्स को आया अटैक बंद हो रही थी नब्ज बगल खड़े डॉक्टर ने बचाई जान, देना शुरू किया …

हार्ट अटैक के लगातार बढ़ते मामलों के बीच एक और ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें शॉपिंग मॉल में खरीदारी कर रहे एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया. लेकिन गनीमत यह रही कि वहीं पर एक डॉक्टर भी खरीदारी कर रहे थे और उन्होंने वहीं सीपीआर देना शुरू कर दिया. इसके बाद दस मिनट के अंदर ही उस शख्स की जान बच गई.दरअसल, इस वीडियो को ट्विटर पर रोहित नामक यूजर ने शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि मेरे पिताजी ने एक जान बचाई. यह सब बैंगलोर में हुआ है. यहां एक शख्स को अटैक आया था और उसकी नब्ज बंद हो रही थी. पिताजी ने उन पर दस मिनट से ज्यादा काम किया और उनको होश में ले आए. ये शख्स भाग्यशाली रहे कि एक प्रशिक्षित आर्थोपेडिक सर्जन उनके बगल में ही शॉपिंग कर रहे थे.


उन्होंने आगे यह भी लिखा कि डॉक्टर एक आशीर्वाद हैं. सम्मान हैं. वीडियो दो दिन पहले का है. असल में इस वीडियो में दिख रहा है कि एक स्टोर पर जहां शॉपिंग के लिए इकट्ठा हुए कई सारे लोग दिख रहे हैं. वहां एक अधेड़ उम्र के शख्स को हार्ट अटैक आया हुआ था और एक अन्य शख्स उसको सीपीआर दे रहे हैं. यही सीपीआर देने वाले शख्स ही डॉक्टर हैं.

यह महज एक संयोग ही है कि शॉपिंग माल में खरीदारी कर रहे उस शख्स को जिस वक्त हार्ट अटैक आया, ठीक उसी समय उनके बगल ही एक डॉक्टर भी खरीदारी कर रहे थे. जैसा कि वायरल पोस्ट से पता चला है कि शख्स की जान बचाने वाला दूसरा शख्स एक डॉक्टर हैं और वे फिलहाल आर्थोपेडिक सर्जन हैं. फिलहाल यह वीडियो वायरल हो रहा है.

About News Room lko

Check Also

इकाना के पास रहने वालों का छलका दर्द, बोले- फ्लैट में कैद रहो या फिर जाम झेलो

लखनऊ। इकाना में आईपीएल मैच हो या कोई कंसर्ट। आयोजक मोटी कमाई करके चले जाते ...