Breaking News

Crystal Tower में लगी भीषण आग, राहत एवं बचाव कार्य जारी

मुंबई के परेल इलाके में सुबह क्रिस्टल टावर में आग लग गर्इ है जिसके बाद रिहाइशी इमारत में रह रहे लोगों को बाहर निकाला गाय। दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी।

Crystal Tower : आग कि लपटें इमारत के बाहर तक साफ नजर आईं

आज मुंबई के परेल इलाके में हिंदमाता सिनेमा के करीब स्थित क्रिस्टल टावर में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि इसकी लपटें इमारत से बाहर तक साफ नजर आ रही थीं। बताया जा रहा है की आग क्रिस्टल टावर की 9वीं और 10वीं मंजिल पर लगी है। आग लगने के तुरंत बाद इन दोनों फ्लोर पर रहने वाले लोग चीखते-चिल्लाते इमारत के नीचे की आेर भागे।

9-10 दमकल गाड़ियां आग बुझाने में जुटी

पुलिस का कहना है की जैसे ही उन्हे आग की सूचना प्राप्त हुई वैसे ही वे दमकल की गाड़ियों संग पहुचें। जिसके बाद दमकल विभाग की करीब 9-10 गाड़ियां आग को बुझाने में जुटी हैं। इसके अलावा यहां पर क्रेन की मदद भी ली जा रही हैं। जो लोग बिल्डिंग में फंसे थे उन्हे क्रेन की मदद से बाहर निकाला जा चूका है।

फिलहाल अभी इस आग से किसी के हताहत होने की खबर नही है।

About Samar Saleel

Check Also

उत्तर रेलवे ने होली पर्व पर यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए दिल्ली क्षेत्र से चलाई स्पेशल ट्रेनें

नई दिल्ली (दया शंकर चौधरी)। उत्तर रेलवे (NR)ने होली पर्व (Holi Festival) के मद्देनज़र अपनी ...