Breaking News

रमीज राजा ने की भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ, कहा पाकिस्तान समेत दूसरी टीमों को भी सीखना चाहिए…

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने न्यूजीलैंड को दूसरे वनडे में बुरी तरह रौंदने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ की है। भारत ने रायपुर में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी।

बता दें कि टीम इंडिया ने 2019 विश्व कप के बाद से घर में 19 में से 15 वनडे सीरीज अपने नाम की हैं। भारत ने न्यूजीलैंड के अलावा घर में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका जैसी टीमों से वनडे सीरीज जीती हैं।

रमीज भारतीय टीम के घरेलू मैदान पर सीरीज जीतने की अदा के कायल हो गए हैं। उन्होंने कहा है कि दूसरी टीमों को भी भारत से इस मामले में सीखना चाहिए।

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”भारत को भारत में हराना मुश्किल है। यह पाकिस्तान समेत उपमहाद्वीप की अन्य टीमों के लिए भी सीखने वाली बात है। पाकिस्तान के पास पर्याप्त क्षमता है लेकिन नतीजों या सीरीज जीत के मामले में उसके घरेलू प्रदर्शन में टीम इंडिया की तरह निरंतरता नहीं है।

यह वर्ल्ड कप ईयर में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।” भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। भारत ने साल की शुरुआत लगातार दो वनडे सीरीज (श्रीलंका-न्यूजीलैंड) जीतकर की है।

न्यूजीलैंड टीम 34.3 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 20.1 ओवर में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत ने यह मैच जीतने के साथ वनडे सीरीज में 2-0 के अजेय बढ़त बना ली है।

 

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...