Breaking News

सोमवती अमावस्या: हरिद्वार हाईवे पर 30 घंटे नहीं दौड़ेंगे भारी वाहन, जाने पूरी खबर

सोमवार को होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को लेकर भी यातायात प्लान लागू कर दिया गया है। रविवार शाम चार बजे से से लेकर सोमवार रात दस बजे तक जिले में भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। हरिद्वार-दिल्ली हाईवे यातायात का दबाव होने पर कई जगह पर डायवर्जन प्लॉन लागू किया जाएगा।

दिल्ली के दस हजार शिक्षकों को मिलेगा ये, छात्रों में जगाएंगे देशभक्ति की भावना

सोमवती अमावस्या

यात्री वाहन के आने जाने के रुट एवं पार्किंग स्थल भी तय कर दिए गए है। रविवार की शाम चार बजे से भारी वाहन को लेकर प्लान लागू कर दिया जाएगा। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूरी तरह से यातायात प्लॉन लागू कराने के निर्देश दिए गए है। सभी पुलिसकर्मियों को यातायात प्लान की जानकारी दे दी गई है।

यहां पार्क किए जाएंगे वाहन: दिल्ली की तरफ से आ रहे वाहन नारसन, मंगलौर, कोर कालेज ख्याति ढ़ाबा गुरुकुल कांगड़ी, शंकराचार्य चौक से होते हुए अलकनंदा, दीनदयाल पंतद्वीप-चमगादड टापू पार्किंग में पार्क होंगे। यातायात का अधिक दबाव होने पर यातायात को सिंहद्द्वार से डायवर्ट कर देशरक्षक तिराहा, बुढ़ीमाता, श्रीयंत्र पुलिया से होते हुए बैरागी कैंप पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। यातायात का अधिक दबाव होने पर डायवर्जन व्यवस्था लागू की जाएगी।

  • नजीबाबाद से आ रहे वाहन चिड़ियापुर, श्यामपुर,चंडी चौकी से होते हुए दीनदयाल पंतद्वीप-चमगादड़ टापू भेजे जाएंगे। भारी वाहन चिड़ियापुर, श्यामपुर 4.2 से होते हुए गौरीशंकर-नीलधारा पार्किंग में पार्क कराए जाएंगे।
  • सिडकुल, शिवालिक नगर से आ रहे वाहन भेल मध्य मार्ग, भगत सिंह चौक, रानीपुर मोड़ प्रेमनगर आश्रम चौक से होते ऋषिकुल मैदान में पार्क होंगे।
  • दिल्ली की तरफ आने वाली यात्री बस बहादराबाद होते हुए ऋषिकुल मैदान पार्किग में पहुंचेगी।
  • सभी रोडवेज बसें अपने निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगी। यातायात का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर देहरादून से हरिद्वार आने वाली रोडवेज बसों को मोतीचूर पार्किंग में पार्क किया जाएगा। (वापसी इसी मार्ग से होगी)
  • देहरादून/ऋषिकेश से नजीबाबाद जाने वाली रोडवेज की बसें नेपाली फार्म – रायवाला हरिद्वार सिंहद्वार- जगजीतपुर फेरुपुर सुल्तानपुर-लक्सर- बालावाली – बिजनौर-नजीबाबाद से। जबकि शेष सभी रोडवेज बसें अपने पूर्व निर्धारित मार्ग पर ही चलेंगी।

ऐसे में दिल्ली से आ रहे वाहन नारसन-मंगलौर, नगला इमरती-लक्सर-फेरुपुर-जगजीतपुर- एसएम तिराहा, शनि चौक, मातृसदन पुलिया होते हुए बैरागी कैंप में पहुंचेंगे। पंजाब की तरफ से आ रहे वाहन सहारनपुर, मंडावर, भगवानपुर, सालियर, बिजौली चौक, एनएच 344, नगला इमरती, कोर कालेज, बहादराबाद बाईपास, हरिलोक तिराहा, गुरुकुल कांगड़ी से होते हुए अलकनंदा, दीनदयाल पतद्वीप, चमगादड् टापू में पार्क होंगे।

About News Room lko

Check Also

यूपी उपचुनाव के बाद एक्शन मोड में अखिलेश, बोले- सतर्क रहें और मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें

लखनऊ। यूपी में उपचुनाव की नौ सीटों पर मतदान के बाद मतगणना से एक दिन ...