Breaking News

लखनऊ : कैदी को मॉल घूमाने पर कार्रवाई, दरोगा और सिपाही सस्पेंड

खनऊ जिला जेल से बलरामपुर अस्पताल में मेडिकल परीक्षण के लिए लाए शातिर अपराधी ऋषभ राय को शहीद पथ के किनारे एक मॉल में सैर कराने वाले सब इंस्पेक्टर और तीन सिपाहियों को पुलिस कमिश्नर ने निलम्बित कर दिया।

यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर मिलेगी 1 लाख तक सब्सिडी, पढ़े पूरी खबर

कैदी को मॉल घूमाने पर कार्रवाई

सब इंस्पेक्टर रामसेवक, सिपाही सिपाही अनुज धामा, नितिन राणा और ड्राइवर सिपाही रामचंद्र प्रजापति की इस करतूत का वीडियो पुलिस अफसरों को मिला था। इस पर जांच हुई तो चारों पुलिसकर्मी दोषी मिले। गुरुवार को कार्रवाई करने के साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिये गये हैं।

ऋषभ राय शातिर है। उसके खिलाफ जानलेवा हमले समेत 11 केस दर्ज हैं। वर्ष 2021 में उसने विवेकानन्द अस्पताल के बाहर गोलियां बरसाई थी। ऋषभ के साथी नसीरुद्दीन ने एलएलबी छात्र पंकज से गुण्डा टैक्स मांगा था। मना करने पर अस्पताल के बाहर पंकज पर हमला किया गया था।

गुजरात के ठग ने खुद को बताया PMO का अधिकारी, कश्मीर प्रशासन से ली Z+ सुरक्षा

महानगर पुलिस ने मड़ियांव निवासी ऋषभ राय को आठ जून 2022 को अवैध पिस्टल के साथ पकड़ा था। जेल जाने पर वकील ने कोर्ट में ऋषभ के नाबालिग होने की अर्जी दी। मेडिकल के लिये पुलिसकर्मी उसे जेल से अस्पताल लाये थे।

About News Room lko

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...