Breaking News

अभिषेक बच्चन ने कपिल शर्मा शो पर किया बड़ा खुलासा कहा-“पापा कहते हैं मैं क्यों तुम्हें गाइड करूं…”

अभिषेक बच्चन  इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘दसवीं’  को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस वीकेंड वह ‘द कपिल शर्मा शो’  में फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचेंगे.जूनियर बी के साथ इस दौरान एक्ट्रेस यामी गौतम और निम्रत कौर भी शो में हंसी के ठहाके लगाने वाले हैं.
 फिल्म के सभी कलाकारों ने अपने-अपने अनुभवों को शेयर किया और मजेदार बातें भी की.’द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे अभिषेक बच्चन  ने कपिल शर्मा संग बातचीत में ये खुलासा किया कि अभिषेक ने खुलासा किया कि उनके पापा यानी अमिताभ बच्चन उन्हें  अपने करियर में अपनी गलतियां करने की अनुमति देते हैं.शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें शो के होस्ट कपिल शर्मा अभिषेक बच्चन से पूछते हैं, क्या वह अमिताभ बच्चन के साथ अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट पर चर्चा करते हैं, क्योंकि उन्हें इस काम का सालों से अनुभव है या कहते हैं कि ‘माफ कीजिए, हम खुद बड़े बिजी हैं, जाकर किसी और को सुनिए.’

कपिल की बात सुन अभिषेक जोर से हंसते हैं और कहते हैं, ‘उन्होंने हमेशा ये छूट दी है कि भैया, जो भी गलतिया करनी है, वो खुद करो, मैं क्यों तुम्हें गाइड करूं’.

 

 

About News Room lko

Check Also

दो दर्जन से भी अधिक हॉलीवुड फिल्में हिंदी में आर्या डिजिटल ओटीटी पर बहुत जल्द होगी रिलीज

मुंबई। आर्या डिजिटल ओटीटी (Aaryaa Digital OTT) पर बहुत जल्द दो दर्जन से भी अधिक ...