Breaking News

एशिया कप में आज भारत का मुकाबला Afghanistan से

एशिया कप-2018 के अंतिम सुपर-4 मैच में आज टीम इंडिया Afghanistan अफगानिस्तान से मुकाबला करेगी। अभी तक अपने बेहतरीन हरफनमौला खेल के दम पर हर मैच में जीत हासिल करने वाली भारतीय टीम के सामने अफगानिस्तान जैसी उलटफेर करने में माहिर टीम होगी। भारत ने सुपर-4 के अपने अभी तक के दोनों मैच जीतकर फाइनल की दावेदारी लगभग पक्की कर ली है। हालांकि इस मैच में भारत अफगानिस्तान को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले सकता।

जीत के साथ विजयी अंत करना चाहेगी Afghanistan

एशिया कप में आज भारत के खिलाफ जीत हासिल कर अफगानिस्तान टूर्नामेंट का विजयी अंत करना चाहेगी। अफगानिस्तान की टीम अंकतालिका में अपने दोनों मैच हार कर बिना किसी अंक के सबसे नीचे है। पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के दो-दो अंक हैं। ऐसे में अगर अफगास्तिान जीत भी जाती है तो उसकी फाइनल में नामुमकिन है। भारत को एक बात ध्यान रखनी होगी कि अगर अफगानिस्तान पहले बल्लेबाजी करता है तो उसे 250 तक नहीं पहुंचने दे क्योंकि अफगानिस्तान ने कई मौकों पर इस लक्ष्य का मजबूती से बचाव किया है।

संभावित टीम :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), लोकेश राहुल, अंबाती रायडू, मनीष पांडे, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, दीपक चहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, सिद्धार्थ कौल और खलील अहमद।

अफगानिस्तान : असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद शहजाद (विकेटकीपर), रहमत शाह, इंसानउल्लाह जनत, हशतमुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबादिन नाइब, राशिद खान, अफताब आलम, मुजीब उर रहमान, जावेद अहमदी, मुनीर अहमद, नाजीबुल्लाह जादरान, , सायेद शिरजाद, वफादार मोमंद और शमिउल्लाह शेनवारी।

About Samar Saleel

Check Also

टीएमयू के ब्रह्मोत्सव स्पोर्ट्स फेस्टिवल में वायु का जलवा

  मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में ब्रह्मोत्सव खेल महोत्सव में तीर्थंकर महावीर कॉलेज ऑफ नर्सिंग, ...