Breaking News

शिक्षात्मक बाल फिल्मों से हजारों छात्रों ने ली जीवन मूल्यों की सीख

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा सीएमएस (CMS) कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किये जा रहे 9-दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव (आईसीएफएफ-2023) का आठवें दिन आज लगभग 12,000 से अधिक छात्रों ने शिक्षात्मक बाल फिल्मों से प्रेरणा ली। इसके अलावा, बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु पधारी अभिनेत्री सुश्री हिमानी शिवपुरी, वाइसओवर आर्टिस्ट श्री हरीश भिमानी एवं बाल कलाकार अदिति जायसवाल व रूबल जैन ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया।

👉सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, अभियांत्रिकी की शाश्वत शाखाएं: आशीष पटेल

फिल्मोत्सव के अन्तर्गत आज प्रदर्शित होने वाली शिक्षात्मक बाल फिल्मों में सिंगापुर टाइम्स, मोन्टू की पलटन, फैमिली डिनर, फीलिंग स्पेशल, सोल सर्चिंग, ज्योति, रेनड्राप लेग्स, द फ्लाइट ऑफ बेनोग, द लास्ट ब्रेक, द मंकी किंग, द मैसेन्जर, न्यू शूज, अम्ब्रेला ओसन, बड़े काम की चीज, आदि बाल फिल्में बच्चों को खूब रास आई।

बाल फिल्म

बाल फिल्मोत्सव में पधारी अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी एवं वाइसओवर आर्टिस्ट हरीश भिमानी ने सीएमएस कानपुर रोड पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों कलाकारों ने एक स्वरे से कहा कि बच्चों के लिए शिक्षात्मक फिल्मों का आज अभाव है, ऐसे में यह फिल्म फेस्टिवल बहुत ही अच्छा प्रयास है। निश्चित रूप से छात्रों के दिल-दिमाग पर इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और यह आयोजन अपने उद्देश्य में सफल होगा।

👉AKTU: पेपर पल्प कला कार्यशाला का समापन, संकाय में कलाकृति हुई प्रदर्शित

फिल्म फेस्टिवल के चेयरमैन डा जगदीश गांधी ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है जो छात्रों को एवं खासकर युवा पीढ़ी को चरित्र निर्माण एवं सर्वांगीण विकास की प्रेरणा दे रहा है। शैक्षिक बाल फिल्मों का यह दौर कल 18 अप्रैल को सम्पन्न हो जायेगा।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या की लगभग 350 वर्ष पुरानी परंपरा बही लेखन का अयोध्या के तीर्थ पुरोहितों ने किया निर्वहन

अयोध्या( जय प्रकाश सिंह)। अयोध्या (Ayodhya) के श्री पंच रामानंदीय निर्वाणी अखाड़ा (Shri Panch Ramanandiya ...