Breaking News

Abhijaat सीजन-1 में दिखेगा कलाकारों का जज्बा

लखनऊ। संगीत कला संस्थान की ओर से ऑल इण्डिया टैलेण्ट हण्ट Abhijaat अभिजात सीजन-1 का आयोजन किया जा रहा है। इसका आरम्भ 30 सितंबर से किया गया।जिसमें गायन, वाद्य, नृत्य तीनों विषयां के साथ-साथ तीनों विधाओं शास्त्रीय, फिल्मी एवं लोक को लिया गया है। इसमें चार आयु वर्ग 5 से 15, 16 से 25, 26 से 35 एवं 36 से ऊपर कोई भी संगीत प्रेमी अपने हुनर को आजमा सकता है।

Abhijaat प्रतियोगिता तीन चरणों में

अभिजात प्रतियोगिता तीन चरणों में होगी। प्रथम दो चरण ऑन लाईन होंगे। इसमे संगीत कला संस्थान की वेबसाईट ूूपर जाकर ऑनलाईन रजिस्टर कर अपनी विडियो अपलोड कर सकते है अथवा यूट्यूब का लिंक भी शेयर कर सकते है। तीसरे चरण में पहुँचने वाले प्रतिभागियों को मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का सुअवसर प्राप्त होगा।

गायन वादन एवं नृत्य विधाओं के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियो को स्वराँजली स्टूडियो लखनऊ द्वारा ऑडियो रिकॉर्डिंग क्यूब काईट मीडिया प्रोडक्शन द्वारा विडियो रिकार्डिंग की सुविधा प्रदान की जायेगी एवं सभी भाग लेने वाले प्रतिभागियों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में पूरे भारत वर्ष से किसी भी क्षेत्र से प्रतियोगी भाग ले सकते है।

इस बात की जानकारी संस्थान की अध्यक्ष डॉ. पूनम श्रीवास्तव द्वारा गोमती नगर विपिन खण्ड स्थित उ0प्र0 संगीत नाटक अकादमी मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान दी गयी। पत्रकारों से मुखातिब डॉ. पूनम श्रीवास्तव ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उददेश्य अपनी युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति शास्त्रीय संगीत लोकसंगीत की ओर प्रेरित करना एवं नवोदित कलाकारों को प्रतिष्ठित मंच प्रदान करना है।

माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण

इस अवसर पर माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दीप प्रज्जवलन कर ऑलइण्डिया टैलेण्ट हण्ट अभिजात सीजन-1 का विमोचन गणमान्य अतिथियों एवं संस्था के संरक्षक मण्डल प्रो0 कमला श्रीवास्तव वरिष्ठ गायिका, डॉ. पूर्णिमा पाण्डेय कथक नृत्यांगना सभापति संगीत नाटक अकादमी, डॉ. योगेश प्रवीन प्रसिद्ध इतिहासविद्, मीरा माथुर रजिस्ट्रार भातखण्डे संगीत विद्यापीठ, डॉ0 पूनम श्रीवास्तव शास्त्रीय संगीत गायिका अध्यक्ष, संगीत कला संस्थान, श्री हेम सिंह निदेशक स्वराँजली स्टूडियो, स्वरूपा सिंह, डॉ. मनोज मिश्रा विभागाध्यक्ष तबला भातखण्डे संगीत
संस्थान सचिव वैभव, सदस्य विकास, उपसचिव डॉ. प्रकाश श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव द्वारा किया गया।

 

About Samar Saleel

Check Also

चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसलकर प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री, ऐसे बचाई जान

रुद्रपुर। उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में ...