Breaking News

टीएमयू फिजियो ओलंपिक्स चैंपियनशिप पर फायर का कब्जा

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) के डिपार्टमेंट ऑफ़ फिजियोथैरेपी की ओर से फिट इंडिया वीक के तहत आयोजित फिजियो ओलंपिक्स में बीपीटी सेकेंड ईयर की टीम फायर ने कुल 50 मेडल्स के संग चैंपियन ट्राफी पर कब्जा किया, जबकि बीपीटी थर्ड ईयर की टीम वाटर 41 मेडल्स के संग सेकेंड स्थान पर रही। बीपीटी सेकेंड ईयर की टीम फायर ने महिला वर्ग की 100 मीटर, पुरुष वर्ग की 100 मीटर दौड़, कबड्डी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

लखनऊ में छावनी स्थित लेफ्टिनेंट पुनीत दत्त सभागार में धूमधाम से मनाया गया एनसीसी का स्थापना दिवस

समापन समारोह में एल्युमिनाई रिलेशन सेल-एआरसी के ज्वाइंट डायरेक्टर प्रो निखिल रस्तोगी ने बतौर मुख्य अतिथि खेल और फिटनेस के महत्व पर विचार साझा करते हुए विजेता टीम फायर को चैंपियन ट्रॉफी और प्रतिभागियों को मेडल्स वितरित किए।

टीएमयू फिजियो ओलंपिक्स चैंपियनशिप पर फायर का कब्जा

कार्यक्रम में फिजियोथैरेपी की विभागाध्यक्ष प्रो शिवानी एम कौल की उल्लेखनीय मौजूदगी रही। इससे पूर्व समापन समारोह एनसीसी कैडेट्स जतिन त्यागी और शुभी अग्रवाल के मार्च पास्ट के संग प्रारम्भ हुआ। स्टुडेंट्स साहिल एंड ग्रुप ने वाद्य यंत्र से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में टीम वाटर ने एमपीटी टीम को 49 रनों से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की। 6-6 ओवर के इस मुकाबले में वाटर टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए वाटर टीम ने निर्धारित ओवर में 78 रन बनाए। वाटर टीम के कप्तान सलमान खान ने 22 गेंदों में सर्वाधिक 41 रन बनाए। सलमान ने 5 चौके और 2 छक्के मारे और मैन ऑफ द मैच रहे। महिला वर्ग की 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बीपीटी थर्ड सेम की साक्षी कुमारी प्रथम, पल्लवी चौहान द्वितीय और आकांशी तृतीय स्थान पर रही।

Please watch this video also

पुरुष वर्ग की 100 मीटर दौड़ में बीपीटी थर्ड सेम के शहाय उमाम प्रथम, बीपीटी फर्स्ट सेम के शिवांश द्वितीय और बीपीटी फर्स्ट सेम के अनिकेत जैन तृतीय स्थान पर रहे। कबड्डी के रोमांचक मुकाबले में टीम फायर ने जीत दर्ज की।

फायर टीम में विशेष, अनमोल, सैयद जान, मुस्तफा, मुन्तेज़िर, रचित, हर्ष, शहाय, यश और अंकुर शामिल रहे। रस्साकशी पुरुष वर्ग में सुभान, उजैर, हर्ष, आर्यन, फहाद, अनस की टीम एयर, जबकि रस्साकशी महिला वर्ग में महेरा, राधिका, परी, सबा, मेराज फात्मा, अनमता रज़ा की टीम फायर- ए ने बाजी मारी। थर्ड स्थान के लिए एयर और अर्थ टीमों के बीच मुकाबला टाई रहा। समापन समारोह के दौरान कोर्डिनेर्ट्स नंद किशोर साह, रंजीत तिवारी, फैकल्टीज़ हिमानी, नीलम चौहान, शिप्रा गंगवार, प्रिया शर्मा आदि मौजूद रहे।

About Samar Saleel

Check Also

कपिलश फाउंडेशन का सातवां वार्षिकोत्सव मनाया गया

लखनऊ। विश्व कीर्तिमानधारी संस्था कपिलश फाउंडेशन (Kapilsh Foundation) का सातवां वार्षिकोत्सव डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन ...