प्रदेश नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की सरकार के निर्देश पर यूपी के कई शहरों में एंटी रोमियो अभियान शुरू किया गया है। लखीमपुर, गोंडा, मुरादाबाद जैसे कई शहरों की पुलिस ने कई शोहदों को पकड़ा है। गोंडा में बुधवार को पहले दिन पुलिस महिला कॉलेजों, अस्पतालों और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अभियान चला रही है। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से आधा दर्जन से अधिक मजनू पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।
एस. पी. सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर सीओ भरत लाल यादव और महिला एस. ओ. संजू यादव के नेतृत्व में नगर क्षेत्र में अभियान शुरू कर दिया गया है। सबसे पहले पुलिस टीम ने महिला अस्पताल पर छापा मारा जहां चार संदिग्ध मजनुओं को दबोचा गया। पूछताछ में पता चला कि ये बिना किसी काम के यहां टहल रहे थे।
Tags Earnestly gonda lakimpur Lucknow majnu
Check Also
कठौता झील डिसिल्टिंग मामला, जल निगम ने महाप्रबंधक की फटकार के बाद शुरू की सफाई, सड़कों से हटाई जा रही गाद
लखनऊ। कठौता झील (Kathuta Lake) की डिसिल्टिंग के दौरान फैली अव्यवस्थाओं पर जलकल विभाग (Jalkal ...