Breaking News

पाकिस्तान: तेज रफ्तार यात्री वैन के पोल से टकराने पर हुआ भीषण सडक हादसा, 11 लोगों की मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले में गुरुवार को तेज रफ्तार एक यात्री वैन सड़क किनारे पाेल से टकरा गई। वैन के टकराते ही वैन में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य झुलस गये हैं।

मोटर-वे पुलिस के प्रवक्ता साकिब वाहिद ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब वैन 17 यात्रियों को लेकर फैसलाबाद से रावलपिंडी शहर की ओर जा रही थी। वाहन में तकनीकी खराबी आने या चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा होने की आशंका व्यक्त की जा रही है लेकिन पुलिस घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

ऐसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार जब वैन पोल से टकराई तो इसका एकमात्र स्लाइडिंग दरवाजा जाम हो गया। इस बीच शार्ट सर्किट के कारण वाहन में लगी आग ने किसी भी यात्री को बाहर तक निकलने का मौका तक नहीं दिया जिसके कारण यह हृदयविदारक घटना घटी। घायलों में दो महिलाओं और एक बच्चे को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में से अबतक पांच की पहचान की जा सकी है जबकि अन्य की पहचान की जा रही है।

इससे पहले भी हुआ था भीषण हादस

बता दें कि इससे पहले 29 दिसंबर को पाकिस्तान के इस्लामाबाद में अचानक गैस सिलेंडर में आग लगने से ब्लास्ट हो गया था, जिसमें 13 लोग घायल हो गये थे। यह धमाका इस्लामाबाद के जिन्ना सुपरमार्केट के नजदीक स्थित एक कैफे में हुआ था। जांच में पता चला कि कैफे में अचानक गैस सिलिंडर फट गया था। इसकी वजह से बिल्डिंग का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...