Breaking News

प्रथमिक विद्यालय अस्ती में किया गया माताओं का सम्मान

महिलाओ के योगदान, तपस्या और बलिदान को याद करने के लिए मदर्स डे (Mothers Day) एक अच्छा मौका हैं। बच्चो ने अपनी अपनी माताओं के लिए ग्रीटिंग बनाए। विद्यालय की प्रधान अध्यापिका ने हर बच्चे से अपनी माता द्वारा कही एक अच्छी बात लिखवाई।

प्राथमिक विद्यालय अस्ती

बच्चों को ये गतिवधि मेरी मां ने कहा हैं बहुत ही रोचक लगी। माता अभिबवको को बच्चो ने माला पहनाकर लड्डू खिलाकर सम्मानित किया। आज प्राथमिक विद्यालय अस्ती के प्रांगड़ में मदर्स डे की धूम मची थी।

👉आंबेडकर ने क्यों कहा था “आरक्षण बैसाखी नहीं सहारा है”

प्राथमिक विद्यालय अस्ती

तू कितनी अच्छी हैं मां गाने पर नन्हे मुन्नों ने अपनी प्रस्तुति देकर सभी का मोह लिया। प्रधान अध्यापिका आसिया फारूकी ने तेज़ बच्चो के माताओं को प्रोत्साहित कर स्मानित किया।

About Samar Saleel

Check Also

26 नवम्बर को रवाना होगी श्रीराम बारात, जनकपुर जायेंगे 500 बाराती

अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार श्रीराम बारात में देश भर ...