लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल (CMS) के संगीत शिक्षकों का पांच सदस्यीय दल इण्टरनेशनल म्यूजिक कन्सर्ट में प्रतिभाग हेतु आस्ट्रिया रवाना हो गया। यह म्यूजिक कन्सर्ट 6 से 19 जून तक आस्ट्रिया की राजधानी वियना में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न देशों के संगीतज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं।
इस 15 दिवसीय शैक्षिक यात्रा के दौरान सीएमएस के संगीत शिक्षक अपनी सुमधुर संगीत प्रस्तुतियों का समां बाधेंगे एवं फिलहार्मोनिक वियना आर्केस्ट्रा के साथ मिलकर अन्तर्राष्ट्रीय संगीत महोत्सव में जर्मन संगीतकार कार्ल ओर्फ द्वारा रचित गीतों की प्रस्तुति देंगे।
👉ओडिशा में टला एक बड़ा ट्रेन हादसा, यात्रियों में मची अफरातफरी
म्यूजिक कन्सर्ट में प्रतिभाग हेतु आस्ट्रिया रवाना होने वालों में सीएमएस की पाश्चात्य संगीत शिक्षिका जिनस येगन, सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के संगीत शिक्षक ओस्विन मोजेस, सीएमएस गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) के संगीत शिक्षक उत्कर्ष श्रीवास्तव एवं CMS राजाजीपुरम कैम्पस के संगीत शिक्षक सृष्टि पाण्डेय एवं अभय सैमुअल पीटर शामिल हैं। सीएमएस संस्थापक डा जगदीश गांधी ने सीएमएस के संगीत शिक्षकों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।