Breaking News

सुर वसुधा में योगी का संदेश

भारत की अध्यक्षता में पहली बार जी-20 समूह के अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। G-20 देशों के संस्कृति मंत्रियों की चौथी एवं अंतिम बैठक के पश्चात उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी स्थित हस्तकला संकुल में ‘सुर वसुधा’ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

👉भाजपा का शंखनाद अभियान

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के ’वसुधैव कुटुम्बकम’ के संदेश को पूरी दुनिया स्वीकार कर रही है और इसकी सराहना भी कर रही है।

सुर वसुधा में योगी का संदेश

सुर वसुधा कार्यक्रम में भारत की प्राचीन परम्परा ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की परिकल्पना को साकार करते सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।

इस कार्यक्रम में वसुधैव कुटुम्बकम की थीम पर ग्लोबल ऑरकेस्ट्रा के विदेशी कलाकारों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम के दौरान सतत विकास को बढ़ावा देने हेतु वन ‘अर्थ, वन फॅमिली, वन फ्यूचर’ की परिकल्पना पर केन्द्रित कार्यक्रम आयोजित करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

About Samar Saleel

Check Also

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन व आईआईटी रुड़की में तकनीकी सहयोग हेतु हुआ करार

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) परिसर उत्तराखण्ड में उत्तर प्रदेश कौशल विकास ...