Breaking News

एनसीसी की गर्ल्स कैडेट्स ने प्लास्टिक का पर्यावरण पर प्रभाव विषय पर आयोजित की संभाषण और पोस्टर प्रतियोगिता

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन एनसीसी विंग द्वारा 8 तथा 9 सितंबर 2023 को दो दिवसीय मेगा पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक का पर्यावरण पर प्रभाव विषय पर निबंध, संभाषण, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं तथा पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय अभियान का समापन आज 9 सितंबर को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ।

एनसीसी की गर्ल्स कैडेट्स ने प्लास्टिक का पर्यावरण पर प्रभाव विषय पर आयोजित की संभाषण और पोस्टर प्रतियोगिता

यह विशेष आयोजन एनसीसी निदेशालय के निर्देशानुसार प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय की अध्यक्षता एवं एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ) मनमीत कौर सोढ़ी के नेतृत्व में लखनऊ मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीरज पुनेठा एवं 19 यू. पी. बटालियन के कमाडिंग ऑफिसर कर्नल दीपक कुमार के दिशा निर्देशन में दिल्ली में 9 तथा 10 सितंबर को होने वाले जी-20 सम्मेलन के उद्देश्य सतत विकास लक्ष्य को ध्यान में रखकर आयोजित किया गया। 8 सितंबर को निबंध प्रतियोगिता में 46 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।

इसके साथ ही पोस्टर तथा स्लोगन के माध्यम से स्वच्छ नदियां, स्वच्छ जीवन एवं प्लास्टिक के प्रयोग से पर्यावरण पर होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति सभी को सचेत किया। इसी क्रम में आज 9 सितंबर को प्लास्टिक के उपयोग का पर्यावरण पर प्रभाव विषय पर ही संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I जिसमें 14 कैडेट्स ने विषय पर चर्चा करते हुए इस बात पर चिंता जाहिर की कि अभी भी हम पर्यावरण के प्रति सचेत नहीं हुई तो भविष्य में इसके भयंकर परिणाम भुगतने होंगे। इसी विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

एनसीसी की गर्ल्स कैडेट्स ने प्लास्टिक का पर्यावरण पर प्रभाव विषय पर आयोजित की संभाषण और पोस्टर प्रतियोगिता

कैडेट तनु सारस्वत, तनुजा कांडपाल, शुभांगी निगम, खुशी त्रिपाठी, श्रेया गुप्ता तथा युक्ता सिंह ने एक खूबसूरत मॉडल बनाकर पुनीत सागर अभियान तथा जी-20 के मुख्य उद्देश्य सतत विकास लक्ष्य को प्रदर्शित किया। पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश की जी-20 की ब्रांड एंबेसडर स्क्वाड्रन लीडर तूलिका रानी उपस्थित रहीं। जिन्होंने अपने संबोधन में जी 20 शिखर सम्मेलन में भारत द्वारा विभिन्न समसमायिक मुद्दों के लिए जा रही पहल पर चर्चा की। वैश्विक स्तर पर बनी भारत की स्वर्णिम छवि को युवा छात्राआें को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। भारत की संस्कृति से सीखते रहने एवं जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया।

प्राचार्या प्रो मंजुला उपाध्याय ने अपने संबोधन में प्लास्टिक के स्थान पर अन्य विकल्पों का प्रयोग करने तथा इको सिस्टम के संतुलन एवं पर्यावरण के प्रति सचेत रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मेजर डॉ मनमीत कौर सोढ़ी ने अवगत कराया कि पुनीत सागर अभियान में एनसीसी कैडेट्स को विशेष रूप से जोड़ने के पीछे उद्देश्य है कि यदि युवा चाहें तो किसी भी बदलाव को लाने में सक्षम हो सकते हैं I युवाओं को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए पर्यावरण संरक्षण में योगदान देना होगा।

एनसीसी की गर्ल्स कैडेट्स ने प्लास्टिक का पर्यावरण पर प्रभाव विषय पर आयोजित की संभाषण और पोस्टर प्रतियोगिता

निबंध प्रतियोगिता का परिणाम

प्रथम-कैडेट नैंसी विश्वकर्मा
द्वितीय-सुप्रिया गोपाल
तृतीय- स्नेहा वर्मा
सांत्वना-शिवानी चौधरी, कल्याणी पांडे, गौरवी यादव, उजमा रिजवी और सोनल सिंह

संभाषण प्रतियोगिता का परिणाम

प्रथम-कैडेट तनु सारस्वत
द्वितीय-कैडेट अंजलि राय
तृतीय- कैडेट सौम्या भंडारी
सांत्वना कैडेट प्रियंका यादव

एनसीसी की गर्ल्स कैडेट्स ने प्लास्टिक का पर्यावरण पर प्रभाव विषय पर आयोजित की संभाषण और पोस्टर प्रतियोगिता

प्रतियोगिता की विजई कैडेट्स को एवं मॉडल बनाने वाली कैडेट्स को पदक एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं के साथ प्रो संगीता कोतवाल, प्रो ऋचा शुक्ला, प्रो सुषमा त्रिवेदी, सुनीता सिंह, डॉक्टर विनीता सिंह, प्रो संगीता शुक्ला समेत बड़ी संख्या में प्रवक्ता एवं कैडेट्स उपस्थित रहे। एनसीसी गान एवं भारत माता की जय के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

केप्री ग्लोबल ने गोल्ड लोन भुगतान और सहायता के लिए व्हाट्सएप चैटबॉट की शुरुआत की

  एक प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी, केप्री ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड (केप्री लोन) ने अपने ग्राहकों ...