Breaking News

अयोध्या राम मंदिर में हर जाति के लोग करें पूजा, पीएम को लिखा पत्र, बात ना मानी तो होगा अनशन

राममंदिर आंदोलन के लिए आमरण अनशन कर चुके जगद्गुरू परमहंसाचार्य ने मांग उठाई है कि राममंदिर में हर-जाति के लोगों को पूजा का अधिकार मिलना चाहिए। इस मांग को लेकर उन्होंने रविवार को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सीएम योगी व श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव को पत्र भेजा है।

उन्होंने पत्र के जरिए मांग उठाई है कि भगवान श्रीराम समरसता के सबसे बड़े वाहक थे। इसलिए नए मंदिर में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के साथ रामराज्य जैसा माहौल बनाने के लिए राममंदिर में हर जाति के लोगों को पूजा का अधिकार दिया जाए।

उन्होंने मांग किया है कि अलग-अलग दिनों में अलग-अलग जाति के लोगों से श्रीरामलला की आरती कराई जाए। इससे सामाजिक सौहार्द बढ़ेगा और रामराज्य जैसा माहौल भी निर्मित होगा। उन्होंने चेतावनी भी दिया कि यदि उनकी इस मांग पर सकारात्मक निर्णय नहीं हुआ तो वे आमरण अनशन करेंगे।

About News Desk (P)

Check Also

पुलिसकर्मियों को बिना मतलब दौड़ाने और भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू जाएंगे जेल, हर माह मांगा जाएगा फीडबैक

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि अनावश्यक पुलिसकर्मियों को परेशान और भ्रष्टाचार को ...