Breaking News

महिला आरक्षण बिल: महापौर की उपस्थिति में सभी दलों की महिला पार्षदों ने सदन की बैठक में हस्ताक्षर कर बिल का समर्थन किया

लखनऊ। नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित कर लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित करने पर आज नगर निगम मुख्यालय स्थित राजकुमार हॉल में महापौर सुषमा खर्कवाल की उपस्थिति में महिला आरक्षण कानून के समर्थन में प्रधानमंत्री को बधाई देने के उद्देश्य से सदन की बैठक में जारी प्रस्ताव पर समस्त दलों की महिला पार्षदों ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया और इस एतिहासिक कदम के लिए हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी को शुभकामनाएं एवं बधाईयां दी।

महिला आरक्षण बिल: महापौर की उपस्थिति में सभी दलों की महिला पार्षदों ने सदन की बैठक में हस्ताक्षर कर बिल का समर्थन किया

आज मुख्यरूप से समस्त दलों की महिला पार्षदों के साथ सदन की बैठक में लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने संसद द्वारा महिला आरक्षण बिल पास होने पर हर्ष व्यक्त किया। सदन में समस्त महिलाओं ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किये और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साधुवाद देते हुए इसे राजनीति का अमृत काल बताया।

👉जन समस्याओं का त्वरित गति से किया जाए निदान: केशव प्रसाद मौर्य

महापौर ने कहा कि तीन दशकों की अटकलों के बाद महिला आरक्षण बिल को (नारी शक्ति वंदन अधिनियम) लोकसभा से पास किया गया। दोनों सदनों से इस बिल के पास होते ही संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण तय हो गया है। इस बिल से अब विधान सभाओं और लोकसभाओं में महिलाओं की भागीदारी निश्चित रूप से बढ़ेगी। महापौर ने कहा कि यह बिल विकसित भारत की अवधारणा है।

महिला आरक्षण बिल: महापौर की उपस्थिति में सभी दलों की महिला पार्षदों ने सदन की बैठक में हस्ताक्षर कर बिल का समर्थन किया

महापौर ने कहा कि आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों का ही परिणाम है कि देश के हर वर्ग की महिलाएं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, उज्ज्वला योजना, समर्थ योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, फ्री सिलाई मशीन और सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना जैसी तमाम कार्यदाई योजनाओं से अंतिम पायदान तक लाभान्वित हो रही हैं और आत्मनिर्भर व सशक्त हो रही हैं।

About Samar Saleel

Check Also

यूपी उपचुनाव के बाद एक्शन मोड में अखिलेश, बोले- सतर्क रहें और मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें

लखनऊ। यूपी में उपचुनाव की नौ सीटों पर मतदान के बाद मतगणना से एक दिन ...