Breaking News

Kedarnath का ट्रेलर रिलीज़, यहाँ देखें ट्रेलर

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की आने वाली फिल्म Kedarnath ‘केदारनाथ’ का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म के साथ सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान बॉलीवुड में एंट्री कर रही हैं। ट्रेलर में सुशांत के साथ सारा अली खान की काफी अच्छी केमिस्ट्री दिखाई दे रही है।

Kedarnath फिल्म का टीजर भी लोगों को बेहद पसंद

अभी हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज़ हुआ था जो लोगों को बेहद पसंद आया है। पिछले महीने 29 अक्टूबर को रिलीज किए गए फिल्म के टीजर को अब तक 19,232,669 बार देखा जा चुका है। फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर ने सोमवार को ही अपने ट्विटर पर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज करते हुए ट्रेलर रिलीज को लेकर जानकारी दे दी थी। उन्होंने फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, “प्यार की एक अद्भुत यात्रा, इबादत के दर से आगे। फिल्म ‘केदारनाथ’ का ट्रेलर आज रिलीज होगा।”

  • इस फिल्म का निर्माण बालाजी मोशन पिक्चर्स के सहयोग से टी-सीरीज, क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट, गाइ इन द स्काई पिक्चर्स द्वारा किया जा रहा है।
  • फिल्म में सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में नजर आएंगे।
  • ‘केदारनाथ’ एक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है, जिसमें 2013 में केदारनाथ में आई त्रासदी को बखूबी दिखाया गया है।
वरुण सिंह

About Samar Saleel

Check Also

Kesari Veer: Legends of Somnath का ट्रेलर हुआ रिलीज़

Entertainment Desk। सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, आकांक्षा शर्मा और सूरज पंचोली (Suniel Shetty, Vivek Oberoi, ...