Breaking News

मंत्री कौशल किशोर ने गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

लखनऊ। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 15009/15010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस का ठहराव आज से मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन पर प्रारंभ हो गया है।

मंत्री कौशल किशोर ने गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

इस अवसर पर आज मोहिबुल्लापुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में आवास एवं शहरी कार्य, राज्य मंत्री, भारत सरकार कौशल किशोर ने विधायक डा नीरज बोरा की उपस्थिति में प्रातः 7ः59 बजे गाड़ी संख्या 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

👉फिलिस्तीनियों के बदले इजरायली बंधकों की रिहाई कितनी मुमकिन? हमास की शर्त पर नेतन्याहू ने क्या कहा

मंत्री कौशल किशोर ने गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आवास एवं शहरी कार्य, राज्य मंत्री ने कहा कि गाड़ी संख्या 15009/15010 गोरखपुर मैलानी गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव मोहिबुल्लापुर स्टेशन पर नहीं होने से दैनिक यात्रियों व स्थानीय जनता को परेशानी हो रही थी।

👉भारत-इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान ऐसा रहेगा मौसम,क्या लखनऊ में ओस का दिखेगा असर?

इस गाड़ी के ठहराव से आम जनता को सुविधा मिल सकेगी तथा गाड़ी के ठहराव से मोहिबुल्लापुर समेत आस-पास की क्षेत्रीय जनता को सीतापुर, मैलानी, गोंडा वाया बढ़नी स्टेशन होते हुए गोरखपुर जंक्शन तक सीधी यात्रा का लाभ मिलेगा।

मंत्री कौशल किशोर ने गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

इस अवसर पर उपस्थित अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) विक्रम कुमार एवं शाखाधिकारी तथा स्थानीय जन प्रतिनिधि व जनता उपस्थित थी। कार्यक्रम में स्वागत संबोधन अपर मण्डल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) राजीव कुमार ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुज कुमार सिंह द्वारा किया गया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

दिल्ली में MoU पर हस्ताक्षर, पूर्वांचल के लिए बड़ी बात; सुधरेंगी सुविधाएं

वाराणसी। आईएमएस बीएचयू में एम्स जैसी सुविधा मिलने की दिशा में एक बार फिर नए ...