Breaking News

OnePlus 9RT को खरीदने का बना रहे हैं मन तो एक बार जरुर जान ले इसका मूल्य व संभव फीचर्स

वनप्लस 9 आरटी में FHD OLED डिस्प्ले मिलेगी.साथ ही इसमें 600Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट भी मिलेगा. स्क्रीन स्पेसिफिकेशंस के साथ, OnePlus 9RT गेमिंग कम्युनिटी की ओर टारगेट लगता है. 9 सीरीज के तहत अगले स्मार्टफोन का भारत में अगले हफ्ते अनवील होने जा रहा है.

OnePlus 9RT और Buds Z2 के लिए Amazon और उसकी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन पेज पहले से ही लाइव है. वनप्लस ने लॉन्च इवेंट के आसपास एक ऐड बनाया और ट्वीट किया: 120Hz FHD पर ऑल-एक्शन OLED डिस्प्ले के साथ 600Hz टच रिस्पॉन्स रेट का एक्सपीरिएंस लें.”

OnePlus 9RT में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC के साथ कम से कम 6GB रैम और मैक्सिमम 12GB रैम मिलने की उम्मीद है. लोगों द्वारा बनाए गए डेटा और मेमोरी की मात्रा को देखते हुए, इंटरनल मैमोरी कम से कम 128GB हो सकती है.

सेल्फी के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिल सकता है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAH की बैटरी मिल सकती है जो कि 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी.

 

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...