बीनागंज। विधानसभा चुनाव को लेकर Voters मतदाताओं के बीच पर्ची वितरण की जा रही है। निर्वाचन कर्मचारी विकास श्रीवास्तव ने बताया कि विधानसभा चुनाव में महिला पुरुष सहित कुल 203349 मतदाता मतदान में भाग लेंगे।
Voters के बीच
सभी मतदाताओं Voters के बीच मतदाता पर्ची के वितरण के लिए 279 बीएलओ को लगाया गया है। जानकारी के अनुसार अब तक लगभग 42000 हजार मतदाता पर्ची का वितरण किया जा चुका है बीएलओ मुकेश मथुरिया द्वारा बताया गया कि घर घर मतदाता पर्ची बांटने के लिए 19 नवंबर से 23 नवंबर तक का समय दिया गया है हमारे द्वारा प्रयास कर जल्दी से जल्दी मतदाताओं की पर्ची मतदाताओं के घर समय सीमा के अंदर पहुंचाई जा रही हैं भाग संख्या 151 में कुल मतदाता 670 पर्चियाँ वितरित होना है जिसमें अभी तक 150 पर्चियां बाटी जा चुकी है 22 नवंबर तक बाकी सारी पर्चियां मतदाताओं को बांटने का लक्ष्य हमारे द्वारा रखा गया है।
विष्णु