Breaking News

तीन दिवसीय ‘इसरो स्पेस प्रदर्शनी’ सीएमएस में 7 दिसम्बर से

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस की मेजबानी में तीन दिवसीय इसरो स्पेस प्रदर्शनी विक्रम साराभाई स्पेस साइन्स प्रदर्शन का भव्य आयोजन आगामी 7, 8 व 9 दिसम्बर को सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इस बेहद आकर्षक प्रदर्शनी में चन्द्रयान-2 की एतिहासिक उपलब्धि को रेखांकित करने के साथ इसकी सम्पूर्ण कार्यप्रणाली को लखनऊ के नागरिकों हेतु प्रदर्शित किया जायेगा।

👉अविवि में 28वें दीक्षांत समारोह का किया गया फाइनल रिहर्सल, 123 स्वर्णपदक के साथ 217496 उपाधियां डिजी लाकर पर होगी अपलोड

प्रदर्शनी का आयोजन स्पेस एप्लीकेशन सेन्टर, इसरो, अहमदाबाद के सहयोग से किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी छात्रों व शिक्षकों के साथ ही लखनऊ के सभी प्रबुद्ध नागरिकों के लिए बेहद आकर्षक व उपयोगी साबित होगी। इस प्रदर्शनी में स्पेस साइन्स एवं टेक्नोलॉजी के विविध आयामों के प्रदर्शन के साथ ही रॉकेट लांचिंग का प्रदर्शन किया जायेगा।

तीन दिवसीय ‘इसरो स्पेस प्रदर्शनी’ सीएमएस में 7 दिसम्बर से

प्रदर्शनी की खास बात यह है कि इस अवसर पर छात्र व आम जनमानस वरिष्ठ वैज्ञानिकों के वार्तालाप कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। इस अनूठी एवं अद्भुद प्रदर्शनी का भव्य उद्घाटन 7 दिसम्बर को प्रातः 10.00 बजे सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा।

👉राजकीय आईटीआई लखनऊ में 30 नवम्बर को होगा रोजगार दिवस का आयोजन

इसके उपरान्त यह अनूठी प्रदर्शनी लखनऊ व आसपास के सभी प्रबुद्ध नागरिकों हेतु तीन दिनों तक खुली रहेगी। इस प्रदर्शनी के अन्तर्गत रिमोट सेन्सिंग एवं कम्यूनिकेशन सेटेलाइट, नेविगेशन, चन्द्रयान, मार्स आर्बिटर मिशन, सेटेलाइट इमेजेज एण्ड एप्लीकेशन्स, माडल्स ऑफ कैमरा ऑफ मार्श मिशन, माडल ऑफ लांच व्हिकल (पीएसएलवी एवं जीएसएलवी) एवं विभिन्न प्रकार के सेटेलाइट्स माडल्स का प्रदर्शन किया जायेगा, कि आगामी 7 दिसम्बर से प्रारम्भ हो रही यह अनूठी एवं ज्ञानवर्धक प्रदर्शनी जीवन में कभी न भुलाया जाने वाला एक स्वर्णिम अवसर साबित होगी।

About Samar Saleel

Check Also

श्री नरसिंह बालाजी धाम के 25वीं वर्षगांठ पर श्रीराम कथा व अन्य धार्मिक आयोजन, 108 कन्याओं का होगा विवाह

अयोध्या। श्री नरसिंह बांध बालाजी धाम बर्नपुर आसनसोल पश्चिम बंगाल की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य ...