Breaking News

श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने जारी की तस्वीरें, सिंहद्वार पर विराजमान हुए बजरंग बली

• राम दुआरे तुम रखवारे, होत न आज्ञा बिनु पैसारे।

अयोध्या। प्रभु श्री राम के राममंदिर में प्रवेश के पहले सिंहद्वार पर हनुमान जी के दर्शन होंगे। श्री राममंदिर ट्रस्ट ने गुरुवार को मंदिर से जुड़ी कई तस्वीरें जारी की है। इन तस्वीरों में सिंहद्वार पर हनुमान जी को विराजमान किया गया है।

श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने जारी की तस्वीरें, सिंहद्वार पर विराजमान हुए बजरंग बली

तस्वीरें जारी करते समय विहिप प्रवक्ता शरद शर्मा ने लिखा कि राम दुआरे तुम रखवारे, होत न आज्ञा बिनु पैसारे। यह पंक्तियां हनुमान चालीसा से ली गई है।

👉बाबरी विध्वंस मामले में हिंदू कार्यकर्ता की गिरफ्तारी पर छिड़ी रार, धरने पर बैठे पूर्व मंत्री

जिसका अर्थ है कि श्रीरामचंद के द्वार के आप रखवाले है। जिसमें आपकी आज्ञा के बिना किसी को प्रवेश नहीं मिल सकता।

श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने जारी की तस्वीरें, सिंहद्वार पर विराजमान हुए बजरंग बली

राममंदिर के सिंहद्वार पर गज, सिंह व गरुण देव को स्थापित किया है। मंदिर का भूतल तैयार हो गया है। राममंदिर में पांच मंडप बनाए गये है। जिसमें नृत्य मंडप, रंग मंडप, प्रार्थन व कीर्तन मंडप होंगे। 32 सीढ़ियां चढ़कर श्रद्धालु सिंहद्वार से प्रवेश कर सकेंगे। मंदिर के चारों तरफ आयताकार परकोटा होगा।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

नवीन परिसर मैं निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करें- डॉ बिजेंद्र सिंह

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University) नवीन ...