उन्नाव। कर्मयोगी Kamla Shankar Awasthi (कमला शंकर अवस्थी “दद्दू”) की स्मृति में बीघापुर उन्नाव तहसील के समस्त पत्रकारों की ओर से 5 जून मंगलवार को मनोहरा मोहिनी पब्लिक स्कूल, गौरी बीघापुर उन्नाव में स्मृति सभा आयोजित की गई।
Kamla Shankar Awasthi की स्मृतियों को संजोने के लिए…
स्मृति सभा को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि माननीय यशस्वी विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि Kamla Shankar Awasthi ‘दद्दू’ की स्मृतियों को संजोने के लिए उनकी स्मृति में महाप्राण निराला महाविद्यालय को पदस्थापित करके महाप्राण निराला हिंदी विश्व विद्यालय की स्थापना के लिए हर सम्भव प्रयास करूँगा।
माननीय श्री दीक्षित जी ने बताया कि कमला शंकर अवस्थी हमारे बहुत ही नजदीकी भी थे। कर्मयोगी स्वर्गीय कमला शंकर अवस्थी के पुत्र एवं वरिष्ठ पत्रकार गौरव अवस्थी ने महाप्राण निराला डिग्री कॉलेज की 8 बीघे जमीन महाप्राण निराला हिंदी विश्व विद्यालय के नाम देने की घोषणा की।
बताते चलें कि उन्नाव के मालवीय रहे कमला शंकर अवस्थी, बार एसोसिएशन उन्नाव से पाँच बार अध्यक्ष चुने गये थे। दो बार जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष चुने गए। दो विधान सभा का चुनाव लड़े, जिससे वे चुनावी राजनीति में भी सक्रिय रहे। खुद का अखबार निकाल कर पत्रकारिता में भी मानदंड स्थापित किए। इतना नहीं आरएसएस के प्रतिबंध तोड़ो आंदोलन में जेल भी गए, एयर इमरजेंसी में भी गिरफ्तारी दी थी।
धर्म और अध्यात्म से गहरी आस्था
उन्नाव जनपद के महाप्राण निराला के पैतृक गाँव गढ़ाकोला से रायबरेली जिले में स्थित डलमऊ तक की पदयात्रा की थी। कर्मयोगी एवं शिक्षा सेवी स्वर्गीय कमला “दद्दू” की धर्म और अध्यात्म से भी गहरी आस्था रही। माननीय विधान सभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित के सुरक्षा में पुलिस स्कार्ट में बीघापुर एसओ मनोज कुमार मिश्रा के नेतृत्व में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रही एवं श्री मिश्र के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरस्त रही।
स्मृति सभा में विशिष्ट रूप से उपस्थित हृदय नारायण दीक्षित अध्यक्ष विधानसभा उत्तर प्रदेश, वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण दीक्षित, विश्ववार्ता के सम्पादक अशोक पाण्डेय, रायबरेली के वरिष्ठ पत्रकार धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, विनय द्विवेदी, बैसवारा डिग्री कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, राजीव मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी देश दीपक पाण्डेय, बीघापुर नगर पंचायत के चेयरमैन गणेश शंकर शुक्ला, एसडीएम बीघापुर प्रभु दयाल, पत्रकार दुर्गेश सिंह, मनोज सिंह, सुनील अवस्थी, अविनाश बाजपेई, मान सिंह, कपिल अवस्थी, प्रशांत तिवारी आदि समेत बीघापुर तहसील व उन्नाव जनपद एवं पड़ोसी जनपद रायबरेली एवम् कानपुर के सैकड़ों गणमान्य लोगों ने शिरकत की।