चैत्र नवरात्र में भक्त मातारानी की विशेष कृपा पाने के लिए उनके विभिन्न स्वरूपों की विधिविधान से पूजा अराधना करेंगे। जिससे कि देवी मां उन पर खुश होकर उनके जीवन से गरीबी व परेशानियां दूर करें। ऐसे में अगर भक्त पूजा अराधना के साथ थोड़ा सा वास्तु को भी इसमें शामिल करेंगे तो माता रानी जल्दी खुश हो सकती हैं। वास्तु के मुताबिक चैत्र नवरात्र में भक्त अगर इन चीजों में किसी एक को भी घर लाएंगे तो धन का आगमन होगा। ऐसे में अब वो 5 चीजें जानने के लिए यहां पर पढ़ें…
गणेश जी और लक्ष्मी जी की छवि वाले चांदी या सोने का सिक्का चैत्र नवरात्र में खरीदकर लाने से माता रानी खुश होती हैं।
चैत्र नवरात्र में एक दिन घर में कमल पर बैठी व हाथों से धन वर्षा करती हुई मां लक्ष्मी की तस्वीर लाना शुभ होता है।
चैत्र नवरात्र में एक दिन सोलह श्रृंगार का सामान पूजा स्थल पर माता रानी के पास स्थापित करना चाहिए।
चैत्र नवरात्र में एक दिन कमल का फूल घर या फिर उसकी तस्वीर ही लाकर घर में रखने से माता रानी प्रसन्ना होती है।
सरस्वती स्वरूप में मोर पर विराजती है। ऐसे में नवरात्र में एक दिन घर पर मोर का पंख जरूर लाएं।