बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ की बेटी व टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वह अपने बॉयफ्रेंड इबन ह्यमस (Eban Hyams) के साथ इन दिनों दुबई में हैं. हाल ही में उन्होंने बॉयफ्रेंड के साथ लिप किस करते हुए फोटो शेयर की है. दोनों किसी एक्वेरियम म्यूजियम में हैं व वहां लिप किस करते हुए कृष्णा ने ये फोटो शेयर की है. फोटो को शेयर करते हुए कृष्णा ने लिखा, ‘समुद्र में मेरी फेवरेट फिश.’
कृष्णा व इबान को डेटिंग करते हुए बहुत ज्यादा समय हो गया है. वहीं इबान व टाइगर श्रॉफ 5 वर्ष से एक-दूसरे को जानते हैं. इबान को लंबे समय तक ये ही नहीं पता था कि टाइगर की कोई बहन भी है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ये समाचार बहुत ज्यादा वायरल हुई थी कि कृष्णा व इबान ने विवाह कर ली है, लेकिन इस बारे में जब कृष्णा से पूछा गया था तो उन्होंने बोला था, ‘यह मजेदार है. कई आर्टिकल्स में बताया गया कि हमने चुपचाप विवाह कर ली है. यही नहीं, मेरी मां (आएशा श्रॉफ) ने भी मुझसे पूछा कि क्या चल रहा है.’
जब दोनों के रिलेशन को लेकर फैमिली के रिएक्शन के बारे में पूछा तो उन्होंने बोला था, ‘वो ज्यादा दखल नहीं करते हैं, वो मेरे निर्णय पर विश्वास करते हैं. परिवार के लोग ऐसे मुद्दे में शामिल होते हैं लेकिन मैं अपना समय लेना चाहती हूं व इन बातों को अभी सिर्फ हमारे बीच रखना चाहती हूं.’