Breaking News

काव्य संग्रह “अपना आसमां” का विमोचन

लखनऊ। लेखिका उर्मिला श्रीवास्तव द्वारा लिखित पुस्तक अपना आसमां का विमोचन अलीगंज स्थित गोल्डन लीफ रेस्टोरेंट में एक कार्यक्रम के तहत किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती वसुमति द्वारा पुस्तक काव्य संग्रह “अपना आसमां” का विमोचन किया गया। विशिष्ट अतिथियों में उपस्थित पूर्व सहायक स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव, न्यू फाउंडेशन अकैडमी लखनऊ की प्रबंधक श्रीमती नीलम श्रीवास्तव, डॉ0 मल्लिका त्रिवेदी सहित दर्जनों गणमान्य लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

उर्मिला श्रीवास्तव अब तक 10 काव्य पुस्तकों

काव्य लेखिका उर्मिला श्रीवास्तव अब तक 10 काव्य पुस्तकों की रचना कर चुकी हैं। जिसमें क्रमशः मन के मनके, पहला पड़ाव, यादों के झरोखे, पंखुड़ियां, ढलता सूरज, मिट्टी का मन, बहता दरिया, सांवली सड़क, दीपक तले उजाला आदि पुस्तकें शामिल हैं। कई वर्षों पूर्व चंडीगढ़ में आईएएस धीरा खंडेलवाल से हुई उनकी मुलाकात ने उन्हें इसकी प्रेरणा मिली। आईएएस धीरा खंडेलवाल से मिले सहस और योगदान से इन्होंने रचनाएं और काव्य संग्रह लिखना शुरू किया।

रचनाओं के लिए सम्मानित

उर्मिला जी का गायन क्षेत्र में भी खासा योगदान रहा है। उर्मिला श्रीवास्तव को उनकी रचनाओं के लिए सम्मानित भी किया जा चुका है। विमोचन कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं और गणमान्य अतिथियों ने उर्मिला जी द्वारा लिखित रचनाओं पर प्रकाश डाला।

वक्ताओं में मुख्य रूप से डाक्टर ओम प्रकाश श्रीवास्तव, श्रीमती अल्पना प्रकाश, श्रीमती श्वेता सक्सेना, श्रीमती इंदु जौहरी, श्रीमती शोभा, श्रीमती अर्चना सिन्हा, श्रीमती किरण सक्सेना, मैनेजर इंडियन ओवरसीज बैंक देशरत्न द्विवेदी आदि लोगों ने रचना पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सफल संचालन शिखर अग्निहोत्री ने किया।

About Samar Saleel

Check Also

ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से घुसी बोलेरो, जीजा-साले सहित तीन की मौत; शादी में शामिल होने जा रहे थे

रायबरेली. यूपी के रायबरेली में शनिवार की रात तेज रफ्तार बोलेरो, ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से जा ...