सैफियंस के कोच संजीव शर्मा ने आयोजित किया भंडारा, बांटी पूड़ी सब्जी, समर्थन के लिए बिधूना की जनता का व्यक्त किया आभार
बिधूना/औरैया। तहसील ग्राउंड पर बिधूना प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुग्राम ने मेरठ को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। मंगलवार को खेले गए निर्णायक मुकाबले में हरियाणा ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 139 रन बनाए। जवाब में मेरठ की टीम अपनी तमाम कोशिशों के बाद 15वें ओवर में 78 रन पर ऑल आउट हो गई और मेरठ को 61 रनों से हराकर गुरुग्राम हरियाणा बीपीएल 2024 की चैम्पियन बनी। दर्शकों की उपस्थिति भी प्रतियोगिता में एक रिकॉर्ड है क्योंकि बिधूना के ग्राउंड पर इतनी बड़ी की संख्या में कभी भी दर्शक मौजूद नहीं रहे।
पिछले 10 दिनों से एक शानदार क्रिकेट प्रतियोगिता बिधूना प्रीमियर लीग सीजन 2 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे मंगलवार को सैफियंस क्लब गुरुग्राम व मेरठ के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए गुरुग्राम ने निर्धारित 20 ओवर में अपने सात विकेट खोकर 139 रन बनाए।
अंकित रहे फाइनल मैच के टॉप स्कोरर
सैफियंस की ओर से बल्लेबाज अंकित प्रताप सिंह ने 52 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 67 रन बनाए जो मैच में किसी भी बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर रहा। इसके अलावा भारत शर्मा ने 23 रन, दीपक खत्री ने 15 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में मेरठ की तरफ से कार्तिक सिद्धू ने एक बार फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए 32 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि सिद्धार्थ गुप्ता 21 रन पर 2 विकेट एवं हर्ष त्यागी और मदन ने 1- 1 सफलता अर्जित की।
(पुश अप्स मारकर जीत का जश्न मनाते हुए सैफियंस)
मेरठ ने बनाया पावरप्ले का न्यूनतम स्कोर
140 रनों के जवाब में उतरी मेरठ की शुरुआत बेहद खराब रही। 4.2 ओवर में ही 12 रन के स्कोर पर शीर्ष क्रम के 3 बल्लेबाज आउट हो गए। मेरठ ने पावरप्ले के 6 ओवरों में 3 विकेट पर 17 रन बनाए जो बीपीएल में किसी भी टीम के द्वारा पावरप्ले में न्यूनतम रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। इसके बाद हर्षवर्धन और यशोवर्धन ने हरियाणा के गेंदबाजों के सामने कुछ देर संघर्ष जरूर किया मगर अंत में वो नाकाफी साबित हुआ।
टीम के लिए हर्षवर्धन ने 11 गेंद में 20 रन व यशोवर्धन ने 15 गेंद में 19 रन बनाए। इन दोनों के अलावा टीम का कोई बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच सका। लगातार बढ रहे दबाव के आगे मेरठ की बिखर गई और 15वें ओवर में ही 78 रनों के स्कोर पर धराशाई हो गई। इस तरह से सैफियंस गुरुग्राम की टीम ने इस किताबी मुकाबले को 61 रनों से जीतकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
कप्तान दीपक ने उठाई बीपीएल ट्रॉफी
सैफियंस गुरुग्राम के कप्तान दीपक खत्री ने विजेता ट्रॉफी उठाई साथ ही उन्हें विजेता बनने पर 2 लाख रुपए का नगद पुरस्कार भी मिला एवं मेरठ को उपविजेता ट्रॉफी और 1 लाख रुपये का पुरस्कार दिया गया। शानदार बल्लेबाजी के लिए सैफियंस के अंकित प्रताप सिंह को खिताबी मुकाबले में मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द सीरीज सहारा अलीगढ़ के अंकुर चौधरी रहे, प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार समन्वय दीक्षित को मिला जिन्होंने लीग में एक शतक लगाकर 178 रन बनाए एवं सहारा अलीगढ़ के शुभम गौतम को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज चुना गया जिन्होंने प्रतियोगिता में 9 विकेट हासिल किये।
बीपीएल ने बिधूना के क्रिकेट को दिया नया मुकाम
BPL के अध्यक्ष शेखर यादव ने कहा कि इस प्रतियोगिता ने बिधूना क्रिकेट को एक नया मुकाम दिया है, खासकर ऐसे पिछड़े क्षेत्र में इस तरह की लीग का आयोजन ग्रामीण इलाकों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म है। क्योंकि कई छोटे बच्चे बड़े बड़े खिलाड़ियों को खेलते देख उनसे जरूर प्रेरणा लेंगे। उन्होंने दोनों टीमों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि इनमे से कई खिलाड़ी आगे चल कर अपनी लगन और मेहनत से बेहतर प्रदर्शन कर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे।
👉 विभिन्न दलों के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की
मैच का समापन लीग के आयोजक कमल दोहरे, नगर पंचायत अध्यक्ष बिधूना आदर्श मिश्रा एवं लीग के स्पॉन्सर कजारिया शो रूम इटावा के मालिक दिनेश यादव ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों ट्रॉफी और शील्ड प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया। फाइनल मैच में जहां अंपायरिंग अपूर्ण यादव व रितेश शर्मा ने की वहीं कमेंट्री की जिम्मेदारी राज त्रिपाठी व अमन शर्मा ने बखूबी निभाई और दोनो ने अपनी कमेंट्री से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
इस अवसर पर लीग के कोषाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, एडवोकेट विजय अग्निहोत्री, सुदीप कुशवाह, रविंद्र यादव, कुलदीप कठेरिया, राजीव सेंगर, सतेंद्र यादव टिंकू, मुकुल यादव, रानू खान सभासद, मोनू भदौरिया, प्रशांत त्रिवेदी, अंशू गुप्ता एवं हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन