Breaking News

अयोध्या व अम्बेडकरनगर में मौसम का मिजाज बिगड़ा, रिमझिम बारिश का दौर जारी

अयोध्या और अम्बेडकरनगर दोनों जनपदों में आज सुबह से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में रिमझिम बारिश का दौर जारी है।

👉नगर निगम अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा के लिए पीएम मोदी तथा अयोध्या के विकास के लिए सीएम योगी को दिया धन्यवाद

सुबह गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई, फिर बूंदाबांदी होती रही। दोपहर होने के पूर्व एकबार मौसम पुनः करवट लिया। रिमझिम बारिश होने लगी। सर्दी बढ़ गई। किसानों का मानना है पिछेती गेहूँ व सरसों की फसल को बारिश से लाभ पहुंचा है। शादी विवाह का दौर चल रहा है।

अयोध्या व अम्बेडकरनगर में मौसम का मिजाज बिगड़ रिमझिम बारिश का दौर जारी

मौसम बिगड़ने के कारण जिन परिवार में शादी समारोह होने हैं उनके लिए समस्या उत्पन्न हो गई है। जैसा कि कल मंगलवार को भोर में 3 बजे के आसपास तेज गरज चमक के साथ बारिश हुई थी। आकाशीय बिजली के कारण बहुत से लोगों के बिजली के उपकरण खराब हो गये।

👉अयोध्या महानगर में 703 भवन स्वामी पेईंग गेस्ट में हैं रजिस्टर्ड, अतिथि देवो भवः- जिलाधिकारी

अयोध्या व अम्बेडकरनगर में मौसम का मिजाज बिगड़ रिमझिम बारिश का दौर जारी

आज बुधवार सुबह 6 बजे गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई। बूंदाबांदी का क्रम देर तक चलता रहा। पुनः 11 बजे दिन में मौसम बिगड़ गया। रिमझिम बारिश होने लगी। तापमान में एकाएक गिरावट हो गई। जिससे ठंड बढ़ गई। घनघोर काले बादलों की आवाजाही जारी है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह 

About Samar Saleel

Check Also

अवध विवि में विश्व टेलीविजन दिवस पर व्याख्यान का आयोजन

• सूचना एवं मनोरंजन का सशक्त माध्यम टेलीविजन- डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी • टेलीविजन विकास यात्रा ...