Breaking News

OMG !! लखनऊ मे दिखा “खुदा”

अमरीश श्रीवास्तव- यकीन मानिए अगर आप “खुदा” शब्द को “भगवान” समझ कर ये ख़बर पढ़ना चाहते है तो आप “अप्रैल फूल” बन गए । यह जाहिर सी बात है अब तो आपको गुस्सा  बहुत आ रहा होगा , परंतु जनाब रुकिए मैंने जिस “खुदा” का जिक्र किया उसे भी पढ़ लीजिये।

दरअसल पिछले कई सालों से लखनऊ मे मेट्रो का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है । जिसमे बड़े-बड़े पिलर लगाने के लिए बड़े-बड़े गड्ढे किए जा रहे है । इन गड्ढों के लिए ताबड़तोड़ खुदाई की जा रही है । मैं जब भी हजरतगंज, इंदिरानगर , चारबाग से गुजरता हूँ मुझे “खुदा” दिख जाता है । अगर आपको भी “खुदा” देखना हो तो इन जगहों पर जाइये , मैं दावा करता हु आपको “खुदा” जरूर दिखेगा ।

About Samar Saleel

Check Also

पूर्वोत्तर रेलवे सुरक्षा बल, जीआरपी और सिविल पुलिस के साथ समन्वय कर असामाजिक तत्वों और संदिग्ध गतिविधियों पर की जा रही है कड़ी निगरानी

लखनऊ (दया शंकर चौधरी)। पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल (Northeast Railway, Lucknow Division) यात्री सुरक्षा और ...