Breaking News

‘जाति जनगणना के जरिए करेंगे देश का एक्स-रे’, आर्थिकी से जुड़े सर्वे पर राहुल गांधी ने कही यह बात

लोकसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के चुनावी वादों का दौर शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जाति जनगणना कराने के अपनी पार्टी के संकल्प को रेखांकित किया। एक्स पर एक पोस्ट में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि क्या हमने कभी सोचा है कि गरीब कौन है। कितने हैं और किस स्थिति में हैं। क्या यह सब गिनना जरूरी नहीं है।

बिहार के जाति सर्वेक्षण में सामने आई हकीकत
राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में जाति सर्वेक्षण से पता चला कि 88 प्रतिशत गरीब आबादी दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक समुदायों से आती है। उन्होंने कहा कि बिहार के आंकड़े देश की असली तस्वीर की एक छोटी सी झलक हैं, हमें अंदाजा भी नहीं है कि देश की गरीब आबादी किस हालत में रह रही है।

हम करेंगे देश का एक्स-रे- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि इसलिए हम आने वाले समय में दो ऐतिहासिक दम उठाने वाले हैं। जाति जनगणना और आर्थिक स्थिति को समझेंगे। जिसके जरिए हम 50 प्रतिशत की आरक्षण सीमा को उखाड़ देंगे। राहुल गांधी ने कहा, यह कदम देश का एक्स-रे करेगा और सभी को सही आरक्षण, अधिकार और हिस्सेदारी देगा।

About News Desk (P)

Check Also

‘अपनी इच्छापूर्ति के लिए गलत रास्ता चुना’, बच्चा चोरी के आरोपी समलैंगिक जोड़े को हाईकोर्ट से जमानत

बॉम्बे उच्च न्यायालय ने एक अहम फैसले में बच्चा चोरी के मामले में एक समलैंगिक जोड़े ...